Amla Navami 2019 Wishes & Messages: आंवला नवमी के शुभ अवसर पर ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF Images, Wallpapers भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
आंवला नवमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Amla Navami 2019 Wishes & Messages: हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह में शुक्ल नवमी के दिन आंवला नवमी (Amla Navami 2019) यानी अक्षय नवमी (Akshay Navami 2019) मनाई जाती है. यह देवउठनी एकादशी से दो दिन पहले मनाया जाता है. इस साल आंवला नवमी 5 नवंबर को पड़ रही है. ऐसा माना जाता है कि आंवला नवमी के दिन ही सतयुग शुरू हुआ था. इसलिए इस दिन को सत्य युगादि के रूप में भी जाना जाता है और यह सभी प्रकार की दान-पुण्य गतिविधियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस दिन कोई भी धर्मार्थ या भक्तिपूर्ण कार्य करने का फल दोगुना मिलता है. इस व्रत को करने से इस जन्म के साथ साथ अगले जन्म में भी लाभ मिलेगा.

आंवला नवमी का दिन अक्षय तृतीया के दिन जितना ही महत्वपूर्ण है. जबकि अक्षय तृतीया त्रेता युगादि है, जिस दिन चार युगों में से त्रेता युग शुरू हुआ और आंवला नवमी सत्य युगादि है. आंवला नवमी के शुभ दिन मथुरा-वृंदावन की परिक्रमा करना बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन आंवला के वृक्ष की परिक्रमा कर पूजा करना भी बहुत जरुरी है. इस दिन पारंपरिक रूप से आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है. आंवला नवमी पर महिलाएं अपने परिवार की समृद्धि और उन्नति के लिए की व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं. इस साल आंवला नवमी 5 नवंबर को पड़ रही है. इस दिन को प्रकृति के पर्व के नाम से भी जाना जाता है. लोग इस दिन प्रकृति को आभार प्रकट करते हैं. इस दिन किया गया तप, जप ,दान इत्यादि व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्त करता है तथा सभी मनोकामनाओं की पूर्ती करने वाला होता है. इस शुभ अवसर की लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं और उन्हें सुख समृद्धि की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस आंवला नवमी के पावन अवसर पर नीचे दिए गए मैसेजेस अपने करीबियों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

भगवान विष्णु करें आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी

आपको और आपके परिवार को आंवला नवमी की शुभकामनाएं!

आंवला नवमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

आवंला का पेड़ रखे आपको स्वस्थ

न लगे आपको कोई भी बीमारी

आंवला नवमी की शुभकामनाएं!

आंवला नवमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

आंवले के वृक्ष की परिक्रमा से

मिलती है शांति और सुख समृद्धि

इस वृक्ष में होता है भगवान विष्णु का निवास

इस आंवला नवमी आपके घर में हो भगवान विष्णु का वास

आंवला नवमी की शुभकामनाएं!

आंवला नवमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

आंवला स्वस्थ जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है

करती है हमारे स्वास्थ्य का संरक्षण

इस पर्व से मिलता है हमें स्वस्थ जीवन का आधार

आंवला नवमी की शुभकामनाएं!

आंवला नवमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

इस दिन भगवान कृष्ण ने आंवला वृक्ष की परिक्रमा

के बाद किया था कंस का संहार

हुई थी असत्य के विरुद्ध सत्य की जीत

आंवला नवमी की शुभकामनाएं!

आंवला नवमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए तुलसी विवाह मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरुर आए होंगे.