पत्तों के बिस्तर पर लेटकर आराम से नाश्ता करता दिखा खरगोश, उसकी क्यूटनेस देख फिदा हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)
पत्तों के बिस्तर पर लेटकर नाश्ता करता खरगोश (Photo Credits: X)

Viral Video: एक तरफ जहां लोग जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े रोमांचक वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं तो वहीं कई लोगों को पालतू जानवरों की अटखेलियां ज्यादा पसंद आती हैं. लोग अपने घरों में कुत्ता, बिल्ली, तोता और खरगोश जैसे कई जीवों को पालते हैं, जिनकी क्यूटनेस और शरारतें अक्सर दिलों को जीत लेती हैं. इन पालतू जीवों की क्यूटनेस वाले वीडियो देखकर चेहरे पर मुस्कान आती है और सारी टेंशन एक पल में छूमंतर हो जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें खरगोश (Rabbit) पत्तों के बिस्तर पर आराम फरमाते हुए मजे से अपने नाश्ते को एन्जॉय करता दिख रहा है. उसकी क्यूटनेस देख यकीनन आप भी अपना दिल हार जाएंगे.

इस मनमोहक वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बिस्तर पर नाश्ता... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 424k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पक्की यारी! बिस्तर पर आकर लेट गया खरगोश, पास बैठी बिल्ली मौसी ने कुछ इस तरह से लुटाया प्यार (Watch Viral Video)

पत्तों के बिस्तर पर लेटकर नाश्ता करता खरगोश

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक खरगोश पत्तियों के बिस्तर पर आराम से लेटा हुआ है और लेटे-लेटे वो अपना ब्रेकफास्ट कर रहा है. वहीं जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है तो आप देखेंगे कि एक बास्केट में पत्तियों के ऊपर लेटकर खरगोश आराम से पत्तियां खाकर अपना पेट भर रहा है. इस दौरान आराम से नाश्ता कर रहे खरगोश की क्यूटनेस देखते ही बन रही है, इसलिए लोग इस पर अपना दिल हार रहे हैं और बार-बार इसे देखना पसंद कर रहे हैं.