Cat and Rabbit Viral Video: घर के पालतू जानवरों (Pet Animals) की क्यूट अटखेलियों और शरारतों के वीडियो अक्सर पसंद किए जाते हैं. जानवरों से प्यार करने वाले लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर उनसे जुड़े वीडियो न सिर्फ शेयर करते हैं, बल्कि उन्हें देखना भी पसंद करते हैं. कई बार जानवरों में इंसानों जैसी गहरी दोस्ती और प्यार की भावना देखने को मिलती है, जिससे इंसानों को भी सीख मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया पर दोस्ती और प्यार की भावना को दर्शाने वाला एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खरगोश (Rabbit) बिस्तर पर बैठी बिल्ली के पास पहुंचकर लेट जाता है, जिसके बाद बिल्ली (Cat) उसे दुलार करने लगती है.
दिल जीतने वाले इस वीडियो को @yeskiri नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 4.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे वास्तव में जानवरों के बारे में ऐसी कहानियां पसंद हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- बिस्तर पर लेटे हुए खरगोश को बिल्ली द्वारा सहलाते हुए देखा वाकई बहुत प्यारा है. यह भी पढ़ें: बच्ची के बगल में लेटकर बोतल से दूध पीती दिखी नन्ही बिल्ली, Viral Video देख बन जाएगा आपका दिन
बिस्तर पर लेटे खरगोश पर प्यार लुटाती बिल्ली मौसी
猫がベッドで横になるとすぐさまウサギが甘えに来るの可愛すぎる…
— イエス・キリスト (@yeskiri) December 3, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली बिस्तर पर बैठी हुई है, तभी एक खरगोश दौड़ता हुआ आता है और बिल्ली के बगल में लेट जाता है. खरगोश को पास में लेटे देख बिल्ली उसे पुचकारने लगता है. बिल्ली उस पर इस तरह से प्यार लुटाती है कि खरगोश आराम से सोने लगता है. दोनों के बीच की इस क्यूट बॉन्डिंग को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों एक-दूसरे के पक्के दोस्त हैं और उनके बीच गहरी यारी है.