Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर स्क्रोल करते-करते कई ऐसे वीडियोज पर नजर पड़ जाती है, जिन्हें देखने के बाद दिल को गजब का सुकून मिलता है और पल भर में सारा तनाव छूमंतर हो जाता है. खासकर, एनिमल या पेट लवर्स जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर देखना पसंद करते हैं और ऐसे मजेदार वीडियोज की तलाश करते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्ची (Girl) और बिल्ली (Cat) साथ में लेटकर बोतल से दूध पीती हुई नजर आ रही हैं. नन्ही बिल्ली भी बच्ची की तरह लेटकर मजे से दूध पी रही है और इस दौरान दोनों की क्यूटनेस देखते ही बन रही है.
इस मनमोहक वीडियो को @Catshealdeprsn नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वह तो बस एक बच्चा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 809.5k व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Cats Fight Viral Video: दो नन्ही बिल्लियों में किसी बात को लेकर हुई नोकझोंक, देखें लड़ाई का क्यूट वीडियो
बच्ची के साथ लेटकर दूध पीती नन्ही बिल्ली
He's just a baby 🍼 pic.twitter.com/r3qprfybUr
— Cats That Heal Your Depression (@Catshealdeprsn) August 17, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची लेटी हुई है और उसी के बगल में एक छोटी सी बिल्ली भी लेटी है. बच्ची और बिल्ली दोनों ही लेटकर बोतल से दूध पी रही हैं. बच्ची की तरह बिल्ली ने भी दूध की बोतल को पकड़ रखा है और उसे मजे से पी रही है. इस दौरान बिल्ली और बच्ची की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. इस नजारे को देखकर लोग दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.