
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जयंती का पर्व मनाया जाता है. देश भर में इस पर्व को विभिन्न नामों माघी गणपती, माघ शुक्ल चतुर्थी, तिलकुट चतुर्थी एवं वरद चतुर्थी स्थानीय परंपराओं के अनुसार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मुख्य रूप से यह पर्व महाराष्ट्र एवं गोवा में मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष गणेश जयंती 1 फरवरी 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. मान्यता है कि शिव-पार्वती पुत्र बप्पा की पूजा करने वाले के तमाम विघ्न और परेशानियों का नाश होता है. संतान-प्राप्ति की कामना के लिए यह व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन की बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए गणेश जयंती के संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
* भगवान गणेश आप और आपके प्रियजनों पर अपना शुभ आशीर्वाद बरसाएं. आपको और आपके परिवार को ‘गणेश जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.’
* धन एवं बुद्धि के देवता आप और आपके प्रियजनों पर अपनी कृपा बरसाएं. आपको और आपके परिवार को ‘माघी गणेश जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.’
* भगवान गणेश की दिव्य रोशनी आपके जीवन को उन सभी चीजों से भर दे, जो आपने चाहा है.
‘माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं!’
* भगवान विघ्नविनायक आपकी सभी बाधाओं को दूर करें और आपको आशीर्वाद प्रदान करें. आशा है कि भगवान गणेश ढेर सारी किस्मत और समृद्धि लेकर आपके पास आएंगे.
गणेश जयंती की शुभकामनाएं!
* भगवान गणेश आपके सभी दुखों को दूर करें और आपके जीवन को आनंद, प्रेम और शांति से भर दें.
‘गणेश जयंती की शुभकामनाएं.’
* गणेश जयंती के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं.
* मुझे आशा है कि भगवान गणेश आपको अच्छे कार्यों की ओर मार्गदर्शन करेंगे और आसपास की सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को रोकेंगे.
‘गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!’
* इस साल दोस्तों और परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाएं और एक खुशहाल मौज-मस्ती भरा दिन बिताएं. ‘गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.’
* जैसे बारिश धरती को आशीर्वाद देती है, वैसे ही भगवान गणेश आपको कभी न खत्म होने वाली खुशियां दें. मुस्कुराते रहें और जपते रहें.
‘गणपति बप्पा मोरया!’
* कामना करता हूं कि इस वर्ष भगवान गणेश आपको ढेर सारी खुशियां, सफलता और समृद्धि प्रदान करें. ‘माघ गणेश जयंती की शुभकामनाएं’
* ‘गणेश की बुद्धि से जीवन की चुनौतियों का सामना करें.’
‘माघ गणेश जयंती की शुभकामनाएं’
* ‘गणेश की शिक्षाएं अंधकार में एक प्रकाश-स्तंभ हैं.’
‘गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!’
* ‘उनका ज्ञान गहरा है, उनका प्यार बिना शर्त है.’
‘गणपति बप्पा मोरया!’
* ‘उनकी शिक्षाएं शक्ति और प्रेरणा का स्रोत हैं.’
‘गणेश जयंती की शुभकामनाएं.’