![VIDEO: 'मैं निकला, गड्डी लेके, इक मोड़ आया...' ऑफिस में गाना गाकर झूमें मंत्री अनिल विज, देखें वायरल वीडियो VIDEO: 'मैं निकला, गड्डी लेके, इक मोड़ आया...' ऑफिस में गाना गाकर झूमें मंत्री अनिल विज, देखें वायरल वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/LeopaAnil-Vij-sang-song-video-viralrd-Shot-Dead-54-10-23-1-380x214.jpg)
हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह अपने गाने के शौक और झूमने के अंदाज के लिए सुर्खियों में हैं. चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में अपने ऑफिस में काम करते हुए उन्होंने सनी देओल की मशहूर फिल्म 'गदर' का गाना 'मैं निकला, गड्डी लेके, इक मोड़ आया, मैं उत्थे दिल छोड़ आया' गाया और झूमते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑफिस में गाने का मजा
बुधवार को अनिल विज अपने ऑफिस में फाइलों पर साइन कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने फिल्म 'गदर' का यह गाना गाना शुरू कर दिया. गाने के साथ ही वह कुर्सी पर झूमने भी लगे. इसके बाद उन्होंने एक देशभक्ति गीत भी गाया. गाने के बाद उन्होंने कहा, "जितनी जिंदगी मिली है, उतनी जीनी तो पड़ेगी. चाहे इसको हंस के जी लो, चाहे रोकर. हम हंस कर जीते हैं."
गणतंत्र दिवस पर भी दिखा डांस का जुनून
यह पहली बार नहीं है जब अनिल विज ने सार्वजनिक मंच पर अपने डांस और गाने के शौक का प्रदर्शन किया है. 26 जनवरी को अंबाला में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वह मंच पर पंजाबी गानों पर नाचते हुए नजर आए थे. उनके इस अंदाज ने मेहमानों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया था.
#चंडीगढ-#हरियाणा सिविल सचिवालय में फाइल पर साइन करने के बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सनी देओल की मूवी गदर का गाना 'मैं निकला, गड्डी लेके, इक मोड़ आया, मैं उत्थे दिल छोड़ आया'' गाने लगे। गाना गाते हुए वह कुर्सी पर झूमने भी लगे,@anilvijminister #Anilvij #Haryana pic.twitter.com/GRqxaGuvmA
— Sahil Rukhaya (@Sahilrukhaya7) January 30, 2025
चुनावी माहौल में भी गुनगुनाते रहे
अनिल विज को अक्सर गाने गुनगुनाते हुए देखा जाता है. अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी वह मतगणना के समय 'हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया' गीत गुनगुना रहे थे. हालांकि, उस समय कांग्रेस बहुमत में आगे थी, लेकिन ढाई घंटे बाद ही भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया. इस दौरान विज अपनी अंबाला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से पिछड़ रहे थे, लेकिन अंत में उनकी जीत हुई.
सीएम कुर्सी का दावा ठोक चौंकाया
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले अनिल विज ने सीएम पद पर दावा ठोककर सबको चौंका दिया था. उन्होंने कहा था कि वह सिनियरिटी के आधार पर यह पद मांगेंगे, हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह इसके लिए कोई लॉबिंग नहीं करेंगे. उनका कहना था कि कुछ लोगों ने यह भ्रम फैलाया कि वह सीएम बनना नहीं चाहते, इसलिए उन्हें यह बात कहनी पड़ी.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
अनिल विज का सिविल सचिवालय में गाना गाते और झूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. उनके इस रूमानी अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनके फैंस ने इसे 'मंत्री जी का म्यूजिकल मूड' बताया है. अनिल विज का यह म्यूजिकल पल एक बार फिर साबित करता है कि वह न केवल राजनीति बल्कि संगीत और जिंदगी के मजे लेने के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं.