Video: आप हार थोड़ी रहे हो… आप सीख रहे हो; पत्रकार सीमांत कश्यप ने मासूम बच्चे को दी दिल छूने वाली सीख
Screengrab of the Video: Instagram/seemant_kashyap

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में पत्रकार सीमांत कश्यप छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक स्कूल इवेंट के दौरान एक उदास बच्चे को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सीमांत कश्यप स्कूल के बच्चों का इंटरव्यू ले रहे होते हैं. तभी उनकी नजर एक छोटे बच्चे, रणविजय पर पड़ती है, जो रेस हारने के बाद रो रहा था.

Video: चीनी कंपनी ने टेबल पर रखे 70 करोड़ रुपये, कर्मचारियों से कहा- जितना गिन सको, उतना ले जाओ.

जब कश्यप ने उससे पूछा कि वह क्यों रो रहा है, तो रणविजय ने कहा 'मैं हार गया...' इस पर कश्यप ने उसे दिलासा देते हुए कहा, "आप हार थोड़ी रहे हो… आप सीख रहे हो!" उनकी इस सकारात्मक और प्रेरणादायक बात ने न सिर्फ रणविजय के चेहरे पर मुस्कान ला दी, बल्कि लाखों दिलों को छू लिया.

लोगों ने की जमकर तारीफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KP NEWS (@kpnewscg)

इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स ने सीमांत कश्यप की सराहना की. एक यूजर ने लिखा: "यह सच्ची पत्रकारिता का उदाहरण है!" एक दूसरे यूजर ने कहा, "बिल्कुल यही शब्द उसे सुनने की जरूरत थी." एक अन्य ने कमेंट किया, "जिस तरह से पत्रकार ने बात की, वह दिल जीतने वाला था."

हार, हार नहीं – सीख होती है!

यह वीडियो महज एक वीडियो नही, बल्कि एक गहरी सीख है, "हर असफलता हमें कुछ सिखाती है, हार केवल तब होती है जब हम कोशिश करना छोड़ देते हैं."