Basant Panchami 2025 Rangoli Designs: मां सरस्वती और वीणा वाली मनमोहक रंगोली से मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स
मां सरस्वती की पूजा करने के साथ ही बसंत पंचमी के इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए इस दिन लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली के मनमोहक डिजाइन्स बनाते हैं. अगर आप भी बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के इस पर्व की शुभता बढ़ाना चाहते हैं तो आप मां सरस्वती और वीणा वाले इन मनमोहक डिजाइन्स को अपने घर के मुख्य द्वार पर बना सकते हैं.
Basant Panchami 2025 Rangoli Designs: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी (Basant Panchami) के पर्व का खास महत्व बताया जाता है, क्योंकि इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस साल 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे वसंत पंचमी (Vasant Panchami) और सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पूजा की जाती है, उन्हें पीले वस्त्र, फल, फूल और मिठाई अर्पित की जाती है. इस दिन पूजा में पीले रंग की वस्तुओं का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है. पूजन के दौरान मां सरस्वती के मंत्रों का जप करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.
मां सरस्वती की पूजा करने के साथ ही बसंत पंचमी के इस पर्व की शुभता बढ़ाने के
Basant Panchami 2025 Rangoli Designs: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी (Basant Panchami) के पर्व का खास महत्व बताया जाता है, क्योंकि इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस साल 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे वसंत पंचमी (Vasant Panchami) और सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पूजा की जाती है, उन्हें पीले वस्त्र, फल, फूल और मिठाई अर्पित की जाती है. इस दिन पूजा में पीले रंग की वस्तुओं का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है. पूजन के दौरान मां सरस्वती के मंत्रों का जप करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.
मां सरस्वती की पूजा करने के साथ ही बसंत पंचमी के इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए इस दिन लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली के मनमोहक डिजाइन्स बनाते हैं. अगर आप भी बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के इस पर्व की शुभता बढ़ाना चाहते हैं तो आप मां सरस्वती और वीणा वाले इन मनमोहक डिजाइन्स को अपने घर के मुख्य द्वार पर बना सकते हैं.
सरस्वती पूजा के इस त्योहार को भारत के साथ-साथ पश्चिमोत्तर बांग्लादेश और नेपाल में भी हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस त्योहार के साथ ही साल के सबसे अच्छे माने जाने वाले मौसम यानी बसंत की शुरुआत होती है. यह साल का एक ऐसा पर्व है, जिसका शिक्षा और संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोगों को साल भर इंतजार रहता है. इस पावन तिथि को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है, इसलिए विद्या आरंभ, शिक्षा या कला से जुड़ी चीजों को शुरु करने के लिए इसे सबसे शुभ दिन माना जाता है.