IND vs BAN, ICC Champions Trophy 2025 Winner Prediction: चैंपियंस ट्राफी में टीम इंडिया को टक्कर दे पाएगी बांग्लादेश या होगा एकतरफा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौन मारेगा बाज़ी?
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का दूसरा मुकाबला 20 फरवरी(गुरुवार) को दुबई(Dubai) के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान की शुरुआत करेगी. आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट का यह दूसरा मुकाबला होगा. भारत और बांग्लादेश ग्रुप ए में शामिल हैं, जहां उनके साथ डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें भी हैं. सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जबकि अन्य सभी टीमें पाकिस्तान में भी मुकाबले खेलेंगी. यह भी पढ़ें: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्राफी का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें दूरदर्शन के टीवी चैनलों पर देखें लाइव प्रसारण

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. बांग्लादेश टीम को भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हसन शांतो टीम की कप्तानी करेंगे. टीम में अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं. यह भी पढ़ें: भारत बनाम बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर बारिश का खतरा? यहां जानें दुबई का मौसम और पिच का हाल

वनडे में भारत बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(IND vs BAN Head to Head Records): अब तक भारत और बांग्लादेश वनडे फॉर्मेट में 41 बार आमने-सामने आ चुके हैं. इसमें भारत ने 32 मुकाबले जीते हैं, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 8 बार जीत दर्ज कर सका है. एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है, इससे पहले भारतीय टीम ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन बांग्लादेश एक बड़ा उलटफेर करने के फ़िराक में होगी.

 टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्राफी मैच में कौन मारेगा बाज़ी?

भारतीय फैंस के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान की शुरुआत करेगी. भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था, जबकि 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल गंवाया था. भारत को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी खलेगी, उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया था. वहीं, बांग्लादेश की फॉर्म खराब रही है, उन्हें वेस्टइंडीज ने 3-0 से हराया था. मैच भारत के मजबूत पक्ष में है. भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्राफी मैच में भारत को जीत का 89% चांस है, जबकि इंग्लैंड की जीत की संभावना 11% है.