
नई दिल्ली: बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुन लिया है. रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. 20 फरवरी को वे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ लेंगी. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण से पहले ही लोग उनकी संपत्ति और जीवनशैली के बारे में जानने को उत्सुक हैं. बीजेपी की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है. वह शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं और इससे पहले उत्तरी दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं.
Who is Rekha Gupta: कौन हैं रेखा गुप्ता? बीजेपी ने क्यों बनाया दिल्ली का सीएम.
रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली हैं, लेकिन उनका परिवार बचपन में ही दिल्ली आ गया था. पेशे से वकील रेखा गुप्ता ने कई सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में भाग लिया है. अब सवाल यह है कि रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति कितनी है? उनकी वार्षिक आय क्या है? और उनके पति की कितनी कमाई है? आइए जानते हैं.
रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति कितनी है?
बीजेपी की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति 5.31 करोड़ रुपये है. विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया था. उनकी कुल संपत्ति 5.31 करोड़ रुपये है. उनपर लोन व अन्य देनदारियां 1.20 करोड़ रुपये हजी.
पिछले पांच वर्षों में रेखा गुप्ता की सालाना आय में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
- 2023-24: 6.92 लाख रुपये
- 2022-23: 4.87 लाख रुपये
- 2021-22: 6.51 लाख रुपये
- 2020-21: 6.07 लाख रुपये
- 2019-20: 5.89 लाख रुपये
रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता की कमाई कितनी है?
रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता एक व्यवसायी हैं और उनकी आय रेखा गुप्ता से कहीं अधिक है.
पति (मनीष गुप्ता) की आय
- 2023-24: 97.33 लाख रुपये
- 2022-23: 64.56 लाख रुपये
- 2021-22: 23.13 लाख रुपये
रेखा गुप्ता के पास कौन-कौन सी कारें हैं?
रेखा गुप्ता के पास एक मारुति XL6 (2020 मॉडल) कार है, जिसकी कीमत करीब 4.33 लाख रुपये बताई गई है. रेखा गुप्ता और उनके परिवार के अलग-अलग बैंक खातों में कुल 72.94 लाख रुपये जमा हैं.