
हाजीपुर (बिहार): बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक शाखा में दिनदहाड़े डकैती की घटना सामने आई है. नकाबपोश दो किशोरों ने बैंक में घुसकर 1.5 लाख रुपये लूट लिए और भागने से पहले बैंक ऑपरेटर और ग्राहकों को अंदर बंद कर दिया. यह पूरी वारदात बैंक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बदमाशों की उम्र 17 और 18 साल थी. एक के हाथ में बंदूक, दूसरा कैश इकट्ठा कर रहा था. दोनों बदमाशों ने लोगों को धमकाया और डराकर कुर्सियों पर बैठा दिया. फरार होने से पहले बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को अंदर से बंद कर दिया.
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश बंदूक लहराते हुए ग्राहकों को धमका रहा था, जबकि दूसरा तेजी से कैश समेट रहा था. डरे-सहमे ग्राहक प्लास्टिक की कुर्सियों पर दुबककर बैठे थे.
बिहार में दिनदहाड़े लूट
Bihar ke #Hajipur me PNB bank ke CSP se 1.5 lakh ki loot nakabposh hathiyaarband looteron ne kiya hai, jiske baad sansani phail gayi. Loot ki ghatna ka poora video saamne aaya hai.#LocalTak #breakingnews #bihar #viral #police #robbery pic.twitter.com/3JFU236bSH
— LocalTak™ (@localtak) February 19, 2025
पुलिस ने जारी की तस्वीरें, जांच जारी
सीनियर पुलिस अधिकारी सुरभि सुमन ने बताया कि पुलिस ने दोनों संदिग्धों की तस्वीरें जारी कर दी हैं और उनकी तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इन बदमाशों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. अधिकारियों का कहना है कि यह कोई संगठित गिरोह भी हो सकता है, इसलिए लूट के तरीके और दोनों आरोपियों के संपर्कों की जांच की जा रही है.