हृदय से आभार, मैं संकल्प लेती हूं... सीएम चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
Rekha Gupta | X

नई दिल्ली: दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. गुरुवार को रामलीला मैदान में वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. बुधवार को हुई बैठक में उनके नाम पर मुहर लगने के बाद, उन्होंने अपनी नियुक्ति को लेकर भावुक प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही, वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करती हूं और आप सभी के आशीर्वाद के लिए आभारी हूं."

Who is Rekha Gupta: कौन हैं रेखा गुप्ता? बीजेपी ने क्यों बनाया दिल्ली का सीएम.

रेखा गुप्ता ने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं."

Rekha Gupta Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता? पति की आय भी जानिए.

रेखा गुप्ता का पोस्ट

रेखा गुप्ता के घर पर जश्न का माहौल

उनके नाम की आधिकारिक घोषणा होते ही रेखा गुप्ता के घर के बाहर जश्न शुरू हो गया. समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और नारेबाजी की.

बीजेपी ने 27 साल बाद बनाई सरकार

बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया. रेखा गुप्ता शालीमार बाग विधानसभा सीट से चुनी गई हैं.

रेखा गुप्ता दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव रह चुकी हैं. वह उत्तरी दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं और संगठन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है. वह लंबे समय से आरएसएस और बीजेपी से जुड़ी रही हैं. उनकी छवि एक जमीनी नेता की रही है, जो हमेशा जनता के बीच सक्रिय रहती हैं.