रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गुरुवार को यस बैंक (Yes Bank) पर कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. इसका मतलब यह है कि यस बैंक के ग्राहक एक महीने तक सिर्फ 50 हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकेंगे. यस बैंक खाताधारकों के साथ फोनपे (PhonePe) के लिए भी यह बड़ा झटका है. दरअसल यस बैंक की कई सेवाओं पर 5 मार्च की रात से लगाए गए रोक के बाद डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यस बैंक पर लगी रोक के बाद डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे से लेन-देन रुक गया है. यस बैंक पर हुई कार्रवाई से PhonePe सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. गुरुवार से ही यूजर्स फोनपे ऐप से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल फोन पर यस बैंक का सबसे बड़ा पेमेंट पार्टनर है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फोनपे को टैग करते हुए अपनी समस्याएं बताई. फोनपे द्वारा ट्विटर पर एक बयान जारी किया गया, जिसमें अपने उपयोगकर्ताओं को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त किया गया था. कंपनी ने कहा कि यह अस्थायी रूप से सेवा से बाहर रहेगा क्योंकि YES बैंक ने सभी डिजिटल लेनदेन के लिए अपने PSP के रूप में कार्य किया है. एक उपयोगकर्ता को जवाब देते हुए, PhonePe ने कहा कि हम लगभग "24 घंटे" में वापस आ जाएंगे. यह भी पढ़ें- YES Bank Crisis: 50 हजार निकासी की सीमा के बाद ATM में दिखी लंबी कतारें, खाताधारक परेशान.
यहां देखें PhonePe का ट्वीट-
We are temporarily unavailable.
We are going through an unscheduled maintenance activity. We apologize for any inconvenience this may cause.
We’ll be back soon.
— PhonePe (@PhonePe_) March 5, 2020
PhonePe के सीईओ समीर निगम ने ट्विटर पर ग्राहकों को बताया कि हमें इस लंबे रुकावट के लिए खेद है. हमारे साझेदार बैंक Yes Bank पर RBI द्वारा कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम ने रात भर सेवायें जारी रखने के लिए काम किया है. हमें उम्मीद है कि यह कुछ घंटों में ठीक हो जाएगा. आपके धैर्य के लिए धन्यवाद. अपडेट के लिए बने रहें.
24 घंटों में सेवाएं शुरू होने की उम्मीद-
@PhonePe_ @PhonePeSupport I am facing transaction difficulties from yesterday and now you're in unscheduled maintenance mode.
Can you share any approx figures to uptime.
Now i am stucked ! pic.twitter.com/5bdk1qBbCV
— Naseeb Panghal (@Iam_Naseeb) March 6, 2020
यूजर्स हुए परेशान-
Half of Indian Fintech is down because of Yes Bank going down. Not a single UPI transaction on PhonePe (which is on Yes Bank PSP) is going through. Same for CRED, UDAAN, Swiggy and many others. Yes Bank's own app, NetBanking website and accounts are inaccessible.
Such a mess.
— Himanshu Gupta (@HalfRebel) March 6, 2020
यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहक बैंक पर हुई कार्रवाई के बाद एक महीने में सिर्फ 50 हजार रूपये ही निकाल पाएंगे. वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि यह नियम गुरूवार शाम छह बजे से यह नियम लागू होता है और तीन अप्रैल तक जारी रहेगा. आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंक की आर्थिक हालत को देखते हुए की है. आरबीआई की कार्रवाई के बाद यस बैंक के ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई. यस बैंक के ग्राहक जल्द से जल्द अपना पैसा निकालने में जुट गए. गुरुवार देर रात से यस बैंक के एटीएम में लोगों की भीड़ दिखी. कई जगह एटीएम खाली हो गए.