नई दिल्ली, 24 दिसंबर : भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ बूम का फायदा 2024 में स्टार्टअप्स ने भी जमकर उठाया. इस दौरान करीब 13 स्टार्टअप्स कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए. यह संख्या पिछले कई वर्षों की तुलना में काफी अधिक थी. 2021 में 10, 2022 में 6 और 2023 में 6 स्टार्टअप कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए थे. 2024 में 13 स्टार्टअप कंपनियों ने मिलकर 29,247.4 करोड़ रुपये शेयर बाजार से जुटाए हैं. इसमें से 14,672.9 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू था, जबकि 14,574.5 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था.
इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) में फ्रैश इश्यू के तहत जुटाया पैसा सीधे कंपनी के पास जाता है. वहीं, ओएफएस के तहत जुटाया पैसा सीधे कंपनी के निवेशकों और प्रवर्तकों के पासा जाता है. इन 13 आईपीओ में से 10 मेनबोर्ड और 3 एसएमई आईपीओ थे. 2024 के स्टार्टअप आईपीओ में टीएसी सिक्योरिटी, यूनिकॉमर्स, मोबिक्विक, टीबीओ टेक, इक्सिगो, ट्रस्ट फिनटेक, फर्स्टक्राई, मेनहुड, औफिस, स्विगी, डिजिट इंश्योरेंस, ब्लैकबक और ओला इलेक्ट्रिक शामिल हैं. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र 2024 के दौरान महायुति की सत्ता में वापसी, सरपंच की हत्या और परभणी में हिंसा का बना गवाह
2024 में स्टार्टअप कंपनियों में सबसे बड़ा 11,327.43 करोड़ रुपये का आईपीओ स्विगी द्वारा पेश किया गया था. इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक 6,145.56 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ दूसरे नंबर, फर्स्टक्राई 4,193.73 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ तीसरे नंबर, डिजिट इंश्योरेंस 2,614.65 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ चौथे नंबर और टीबीओ टेक 1,550.81 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ पांचवे नंबर पर था.
सभी मेनबोर्ड स्टार्टअप आईपीओ में यूनिकॉमर्स को सबसे अधिक 168.39 गुना, मोबिक्विक को 119.38 गुना, औफिस को 108.56 गुना, इक्सिगो को 98.34 गुना और टीबीओ टेक को 86.7 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था. सभी आईपीओ में टीएसी सिक्योरिटी ने सबसे अधिक 173.58 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दिया है. इसके बाद यूनिकॉमर्स और मोबिक्विक क्रमश: 117 प्रतिशत और 57.71 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दिया है. इसके अलावा इक्सिगो, ट्रस्ट फिनटेक, फर्स्टक्राई और मेनहुड ने 28 से 50 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दिया है.