
नई दिल्ली: 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यह कार्यक्रम रामलीला मैदान में होगा, जहां कई वीवीआईपी और वीआईपी नेताओं के पहुंचने की संभावना है. इसके चलते कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
Delhi New CM: कौन बनेगा दिल्ली का सीएम? रेस में ये नाम हैं सबसे आगे.
बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. हालांकि, अब तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि कल (19 फरवरी) होने वाली विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
किन रास्तों पर लगेगा प्रतिबंध?
गुरुवार, 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक निम्नलिखित मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध रहेंगे:
- बहादुर शाह जफर मार्ग (ITO से दिल्ली गेट तक).
- जवाहरलाल नेहरू मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक).
- अरुणा आसिफ अली रोड.
- मिंटो रोड से कमला मार्केट चौक और हमदर्द चौक तक.
- रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट तक.
- अजमेरी गेट से कमला मार्केट चौक तक.
अन्य प्रभावित स्थान
सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान चौक.
यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके.
- सिर्फ निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें.
- सड़क किनारे अवैध पार्किंग से बचें, अन्यथा चालान काटा जा सकता है.
- अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए पहाड़गंज साइड वाले रास्ते का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट साइड से बचें.
शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की ओर से तैनात दूसरे राज्यों से आए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है. करीब 30 हजार अतिथियों को न्योता दिया जा रहा है. NDA के घटक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा.