GG W vs MI W, WPL 2025 Scorecard: मुंबई इंडियंस महिला टीम ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया, नैट साइवर-ब्रंट ने खेली बेहतरीन पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
मुंबई इंडियंस महिला (Photo Credits: Twitter)

Gujarat Giants Women's Cricket Team vs Mumbai Indians Women's Cricket Team Match Scorecard: गुजरात जायंट्स महिला क्रिकेट टीम बनाम मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) 2025 का 5वां मुकाबला 18 फरवरी(मंगलवार) को वडोदरा(Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम(Kotambi Stadium) में खेला गया. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया. गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए, जिसे MI ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह मुकाबला गुजरात जायंट्स के लिए मुश्किल साबित हुआ, जहां MI के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया. यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस महिला टीम ने गुजरात जायंट्स को 120 रनों पर किया ऑलआउट, एमआई के गेंदबाजों ने मचाया तांडव, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और टीम जल्दी-जल्दी विकेट खोती चली गई. हरलीन देओल (32 रन, 31 गेंद) ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन उनका योगदान भी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सका. काशवी गौतम (20 रन, 15 गेंद) और सायली सतघरे (13* रन, 11 गेंद) भी कुछ खास नहीं कर पाए. मुम्बई की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हेली मैथ्यूज (3/16) और एमीلیا केर (2/22) प्रमुख रहे.

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी में नैट साइवर-ब्रंट ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 39 गेंदों में 57 रन की मैच विजेता पारी खेली. उनके साथ अमेलिया केर (19 रन, 20 गेंद) और हेली मैथ्यूज (17 रन, 19 गेंद) ने अच्छे योगदान दिए. टीम को 16.1 ओवर में 122/5 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद मिली. गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों में काशवी गौतम (2/15) और प्रिय मिश्रा (2/40) ने अपनी गेंदबाजी से कुछ उम्मीदें जगाई, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था.

MI की जीत के मुख्य कारण रहे नैट साइवर-ब्रंट की विस्फोटक बल्लेबाजी और उनके साथ गेंदबाजी विभाग का सटीक प्रदर्शन. हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर की शानदार गेंदबाजी ने गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया, और इसने MI को एक आरामदायक जीत दिलाई.