When will COVID End: आखिर कब खत्म होगा कोरोना? जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Credit: PTI)

कोरोना वायरस (COVID-19) ने दुनिया में हर तरफ तबाही मचा रखी है. महामारी की दो लहरों का भयावह समय देखने के बाद अब भारत पर भी तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जिसे कोरोना ने प्रभावित नहीं किया है. शिक्षा, रोजगार सभी क्षेत्रों पर कोरोना की मार पड़ी है. ऐसे में सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर कोरोना पूरी तरह से खत्म कब होगा? क्या महामारी की नई लहर का खतरा यूं ही मंडराता रहेगा? या इंसान कोरोना का डर पूरी तरह भुलाकर पहले की तरह जी पाएगा? What is Multisystem Inflammatory Syndrome? इस पोस्ट COVID कॉम्प्लिकेशन से है बच्चों को खतरा, MIS-C लीवर और किडनी को कर सकता है प्रभावित.

इस सवाल के जवाब में अधिकांश वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना जल्द ही खत्म होने वाला नहीं है. कम से कम अगले छह से आठ महीनों तक तो नहीं. महामारी के समाप्त होने से पहले दुनिया में हर एक व्यक्ति कम से कम एक बार वायरस से संक्रमित होगा. वहीं कई लोगों को इससे अधिक बार इससे गुजरना होगा. इसके अलावा महामारी तब तक भी बनी रह सकती है जब तक कि सभी को कोरोना की वैक्सीन न लग जाए और इसके नए वेरिएंट न आएं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें कोरोना का संक्रमण दो बार हो सकता है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कोरोना वायरस तब तक खत्म नहीं हो सकता है, जब तक कि कोरोना हम सबको छू न ले.

मिनियापोलिस में मिनेसोटा विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग अनुसंधान और नीति केंद्र के निदेशक माइकल ओस्टरहोम (Michael Osterholm) ने चेतावनी दी कि सर्दियों में महामारी के मामलों में एक बार फिर उछाल हो सकता है.

माइकल ओस्टरहोम ने कहा, साल के अंत तक या सर्दी के दौरान कोरोना के मामले में फिर से तेजी आएगी. उन्होंने कहा, मैं दुनिया भर में होने वाली इन निरंतर वृद्धि को देख रहा हूं. अगले कई सालों तक इंसान की यह जंग जारी रह सकती है.