Bhopal Shocker: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब फार्महाउस के स्विमिंग पूल में डूबने से 20 साल के युवक की जान चली गई. यह दर्दनाक हादसा गुरुवार शाम 29 मई को हर्राखेड़ा इलाके के एक फार्महाउस में हुआ, जहां आयान अहमद नामक युवक अपनी दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आया था. जानकारी के मुताबिक, शादी के जश्न के दौरान फार्महाउस में मौजूद पूल में लगभग दस से ज्यादा लोग नहा रहे थे. इसी बीच किसी को यह ध्यान ही नहीं रहा कि आयान पानी में नजर नहीं आ रहा.
जब कुछ समय बाद लोगों ने देखा कि वह नहीं दिख रहा है, तब जाकर अफरातफरी मच गई. लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला और उसके पेट पर दबाव बनाकर पानी निकालने की कोशिश की.
भोपाल में शादी समारोह के दौरान स्विमिंग पूल में डूबा युवक
(चेतावनी: विचलित करने वाले दृश्य, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
Bhopal: A 20-year-old youth tragically drowned in a farmhouse swimming pool during a wedding celebration in Gunga area. #Bhopal #GungaArea #Farmhouse #TragicIncident #ShockingVideo #DrowningIncident #WeddingTragedy #ReleaseSharmistha #Yrkkh #Athadu4K #BJPIT #WorldNoTobaccoDay… pic.twitter.com/FPFEzy7Vtk
— Vayam Bharat (@vayambharat) May 31, 2025
डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद चली गई जान
आयान ने थोड़ी देर के लिए सांस ली, जिससे उम्मीद जगी. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. अफसोस की बात ये है कि डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद आयान ने शुक्रवार सुबह 30 मई को दम तोड़ दिया. परिवार और दोस्तों के लिए यह हादसा किसी सदमे से कम नहीं है. एक पल पहले जहां शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं पल भर में माहौल गमगीन हो गया.
आयान के दोस्तों का कहना है कि वह काफी खुशमिजाज और मिलनसार था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ये शादी उसके लिए आखिरी जश्न बन जाएगा.
पूल सेफ्टी को लेकर खड़े हुए सवाल
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है कि हादसा लापरवाही से हुआ या इसमें कोई और वजह थी. इस घटना ने एक बार फिर फार्महाउस पार्टियों और पूल सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.












QuickLY