Unnav Video: ये ऑफिस है या बीयर बार! उन्नाव के जलकल विभाग में शराब की पार्टी, टेबल पर बिखरी पड़ी दिखाई दी खाली बोतलें, उन्नाव के गंगा घाट नगरपालिका का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@priyarajputlive)

उन्नाव, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गंगाघाट नगर पालिका के जलकल विभाग में सरकारी कार्यालय को ही बीयर पार्टी का अड्डा बना दिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कार्यालय की टेबल पर 6 से अधिक खाली बीयर की बोतलें पड़ी दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो अब आम लोगों के बीच विवाद और आक्रोश का कारण बन गया है. ये पहली बार नहीं है कि इस तरह से सरकारी ऑफिस में शराब की बोतलें मिली है. इससे पहले भी दुसरे शहरों से इस तरह की वीडियो सामने आएं थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोचा जा सकता है कि जिस विभाग में नागरिकों की सेवा का प्रण होना चाहिए, उस सरकारी विभाग में शराब की पार्टी की जा रही है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: धन्य हो यूपी पुलिस! डायल 112 के ऑफिस में की शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू

जलकल विभाग मे शराब पार्टी

टेबल पर दिखीं खाली बोतलें

वायरल वीडियो से साफ जाहिर होता है कि पार्टी छिपकर नहीं, बल्कि खुलेआम कार्यालय में हुई. बोतलें टेबल पर इस तरह छोड़ी गईं थीं जैसे यह आम बात हो. इससे यह स्पष्ट होता है कि जलकल विभाग में अनुशासनहीनता और लापरवाही चरम पर है.

अधिकारी ने झाड़ा पल्ला

इस मामले में जब नगर पालिका के ईओ मुकेश मिश्रा इस घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई है. उनका कहना था कि वे किसी मीटिंग में व्यस्त थे और उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन नगरवासियों का कहना है कि बिना अधिकारियों की जानकारी या सहमति के ऐसी घटनाएं संभव नहीं हैं.

शहर के लोगों ने जताई नाराजगी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जलकल विभाग के कई कर्मचारी पहले भी गैर-जिम्मेदार व्यवहार के लिए कुख्यात रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्त कार्रवाई नहीं की. अब जब वीडियो सार्वजनिक हुआ है, तो पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं.