पिछले काफी समय से व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने फीचर्स लगातार अपडेट करता जा रहा है. इसमें से कई फीचर यूजर्स को काफी पसंद आए, जबकि कुछ को यूजर्स ने पसंद नहीं किया. हाल ही में व्हाट्सऐप ने स्टीकर (Sticker) फीचर अपडेट किया. जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया. इसके बाद अब जो अपडेट व्हाट्सऐप करने जा रहा है. हो सकता है उसे आप पसंद भी न करें और परेशान हो जाएं. दरअसल पिछले दिनों खबर आई थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स के स्टेटस फीचर में विज्ञापन दिखाएगा. दरअसल व्हाट्सऐप पर हमारे स्टेटस जल्द कंपनी की कमाई का जरिया बनने वाले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के स्टेटस में विज्ञापन दिखाएगा. WaBetaInfo ने इस अपडेट को लेकर ट्वीट कर सवाल किया कि ‘वॉट्सऐप Status के बीच में जल्द विज्ञापन दिखाई देंगे. तो क्या Status Ads फीचर आने के बाद भी आप WhatsApp इस्तेमाल करेंगे? ' इस पर 60% लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज करते रहेंगे, जबकि 40% लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज करना छोड़ देंगे.
Will you continue to use WhatsApp after the activation of the Status Ads feature?
Ads will appear between status updates, like Instagram. NEVER in chats.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 26, 2018
वॉट्सऐप के अपडेट को लेकर जब से यह खबर आई है तो इस पर यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बता दें कि दुनियाभर में वॉट्सऐप के करीब डेढ़ अरब यूजर्स हैं और अभी इस पर कोई विज्ञापन नहीं होता है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार व्हाट्सएप का विज्ञापन वीडियो फार्मेट में होगा. यह उसी तरह काम करेगा जैसा इंस्टाग्राम स्टोरीज में होता है.