कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच देश में गर्मी का मौसम भी आ गया है. इस बीच लोगों ने घरों में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. ऐसे में AC चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है. सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच घर AC का तापमान 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होना चाहिए. साथ ही सरकार ने कहा है कि ह्यूमिडिटी (नमी) की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए. ये गाइडलाइन इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स (ISHRAE) ने तैयार की है. इसके बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने जारी की है.
टीम में शिक्षाविदों, डिजाइनर्स, निर्माताओं, सेवा प्रदाताओं, स्वास्थ्य सुविधा और आंतरिक वायु गुणवत्ता सुरक्षा जैसे विज्ञान से संबंधित विशेषज्ञ शामिल थे. तैयार किए गए दस्तावेजों के अनुसार, कमरे में एयर कंडीशनर चलाते समय खिड़कियां थोड़ी खुली होनी चाहिए. जिससे बाहर की फ्रेश हवा कमरे में आ सके. यह भी पढ़ें- Coronavirus Lockdown Relaxed: गृह मंत्रालय ने दुकानों को दी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति, शराब की दुकानों से लेकर नाई तक जानें क्या खुला है और क्या रहेगा बंद.
शुष्क क्लाइमेट (Dry Climates) में नमी 40 प्रतिशत से नीचे नहीं होनी चाहिए. कमरे में रखे पैन से वाष्पीकरण होने पर नमी 40 प्रतिशत से कम हो जाएगी. सलाह दी गई है कि अगर कमरे का AC नहीं भी चल रहा हो तो कमरे में वेंटिलेशन जरूर होना चाहिए. दस्तावेजों में कहा गया है कि पंखा चलाते समय भी खिड़कियां थोड़ी खुली होनी चाहिए. अगर कमरे में एग्जौस्ट फैन लगा है तो वेंटिलेशन के लिए उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में एसी का उपयोग करते समय ज्यादा से ज्यादा वेंटिलेशन होना चाहिए. क्षेत्र में जरूरी सकारात्मक दबाव बनाए रखने के लिए एग्जौस्ट फैन द्वारा निकाली जा रही हवा, ताजी हवा की मात्रा का 70-80 प्रतिशत होगी.
लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर कमर्शियल सेक्टर बंद हैं. लंबे समय तक लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्रियल सेक्टर में AC का इस्तेमाल नहीं हुआ होगा, लिहाजा उसके आसपास फंगस आदि का खतरा हो सकता है. AC शुरू करने से पहले मशीन व आसपास सफाई बनाए रखें. साथ ही नमी व तापमान का खास ध्यान रखें.