उप राष्ट्रपति ने 2047 तक ‘नये भारत’ के निर्माण का आह्वान किया
एम. वेंकैया नायडू (Photo Credits: IANS)

दांडी, 6 अप्रैल : उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने मंगलवार को विश्वास जताया कि देश 2047 तक ‘नये भारत’ के निर्माण के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार करेगा. 2047 को देश की आजादी के 100 साल पूरे हो जाएंगे. नायडू यहां ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Amrit Festival of Independence) के तहत अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से निकाली गई 25 दिवसीय दांडी यात्रा के समापन के अवसर पर बोल रहे थे. देश की आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत की गई है. इस दांडी यात्रा में 81 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘1947 से अब तक हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के पदचिन्हों पर चलते आए हैं. सबका साथ, सबका विकास हमारा लक्ष्य है. हमने बहुत सारी चीजें हासिल की हैं.’’

इसके साथ ही, नायडू ने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ताकत का सम्मान करती है और स्वीकार करती है तथा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों की वजह से है, चाहे इन राज्यों में किसी राजनीति दल की सत्ता हो. उप राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘मुझे विश्वास है कि हम ऐसी विस्तृत रूपरेखा तैयार करेंगे कि अगले 25 वर्षों में नये भारत का निर्माण हो.’’ यह भी पढ़ें : सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास से धर्मनिरपेक्षता के मायने बदल गए हैं : पीएम मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे नेता हमें अपने सपनों का नया भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.’’ गत 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. इस यात्रा में 81 लोग शामिल हुए जो मंगलवार की सुबह दांडी पहुंचे. गौरतलब है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘नमक सत्याग्रह’ की घोषणा करते हुए 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी. नमक पर अंग्रेजों के दमनकारी ‘कर’ के खिलाफ यह राष्ट्रपिता का अहिंसक विरोध था जिसकी भारत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका रही.