Train 18: देश की सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी
(Photo Credit- PIB India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को भारत (India) की सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन से रवाना किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चेन्नई (Chennai) में बनी ये ट्रेन दिल्ली से काशी के बीच पहला सफर करने वाली है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में हमने भारतीय रेल की स्थिति को बहुत ईमानदारी और परिश्रम के साथ बदलने का प्रयास किया है. वंदे भारत उन कार्यों की ही एक झलक है. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

वंदे भारत एक्सप्रेस से 17 फरवरी से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई. यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह छह बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी. उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से तीन बजे चलेगी और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. सोमवार और गुरुवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में पांचों दिन चलेगी.

दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1760 रुपये है और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3310 रुपये है. जबकि, वापसी में वातानुकूलित कुर्सीयान के टिकट का किराया 1700 रूपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 3260 रुपये है. दोनों किराये में खान-पान का भी शुल्क शामिल है. यह भी पढ़ें- राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और सुपरफास्ट ट्रेनों में अब नहीं लगेंगे झटके, मार्च अंत तक यात्रियों के सफर को और आरामदायक बनाएगी रेलवे

गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ‘ट्रेन 18’ का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस करने की घोषणा की थी. वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत चेन्नई में इंटिग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में किया गया है.