लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में करीब 8 महीनों से बंद राज्य के सभी कॉलेज (Colleges) और यूनिवर्सिटी (Universities) 23 नवंबर से खोलने के बारे में योगी सरकार की तरफ से निर्णय लिया है. सरकार की तरफ से मंगलवार को राज्य के साथ ही निजी यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी हुआ हैं. सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कक्षाओं में अधिकतम पच्चास फीसदी विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे. इस दौरान फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइडर एवं हैण्ड वॉश की उपलब्धता अनिवार्य होगी. इस दौरान कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को पालन करना अनिवार्य होगा.
सरकार की तरफ से जारी निर्देश में छात्रों से अपील करते हुए कहा है कि सभी छात्रों को फेस कवर/मास्क पहनना चाहिए और सभी निवारक उपाय करना चाहिए. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज, सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिए हैं. यह भी पढ़े: Schools Reopen in UP: उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए खुले स्कूल, कोरोना से बचने के लिए ऐसी हैं तैयारियां
सभी बंद स्थानों (हॉल / कमरे) पर 50% क्षमता एवं अधिकतम 200 व्यक्तियों की अनुमति होगी। फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइडर एवं हैण्ड वॉश की उपलब्धता अनिवार्य होगी : उत्तर प्रदेश शासन https://t.co/hCngPB12Rn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2020
इन बातों का रखना होगा ध्यान-
- मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा.
- छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना चाहिए.
- छात्रों को ऐसी गतिविधियां विकसित करनी चाहिए जो प्रतिरक्षा बढ़ाने में उपयोगी हों. इनमें व्यायाम, योग, ताजे फल खाना, स्वस्थ्य भोजन और समय से सोना शामिल है.
- छात्रों को कोविड- 19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस साल 24 मार्च को देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगने के बाद से ही राज्य में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए थे. करीब एक महीने पहले केंद्र सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों को खोलने की इजाजत मिलने के बाद कई राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी 9 से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की गई हैं. वहीं अब राज्य में करीब 8 महीने बाद कॉलेज के साथ यूनिवर्सिटी खुलने के बारे में निर्णय लिया गया है.