Nashik Ghoti Toll Plaza Video: नासिक जिले के इगतपुरी तालुका में स्थित घोटी टोल प्लाज़ा के पास मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे दो गुटों के बीच तलवारों और चॉपर्स जैसे धारदार हथियारों से झड़प हो गई. यह घटना वांगेवाड़ी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ मंगल कार्यालय के सामने हुई. घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.
वीडियो में दिखे हथियार लेकर घूमते युवक
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों गुटों के सदस्य हाथों में धारदार हथियार लिए हुए सड़क पर घूम रहे हैं. हालांकि वीडियो में सीधा हमला होता हुआ नहीं दिख रहा है, फिर भी दोनों पक्षों के पास तलवारें और चॉपर्स साफ़ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल झगड़े की असली वजह सामने नहीं आई है. यह भी पढ़े: Odhki Toll Plaza: मध्य प्रदेश के ओढ़की टोल प्लाजा पर नकाबपोश गुंडों का कहर, तोड़फोड़ के साथ ही स्टाफ के साथ की मारपीट; VIDEO वायरल
नासिक में दो गुटों में झड़प
#WATCH | Nashik: Two groups clash with swords near Ghoti toll plaza; Case registered against four accused
Link: https://t.co/uW05Wuel8o#Nashik #Ghoti #Tollplaza #FPJ pic.twitter.com/JmK53FaTY8
— Free Press Journal (@fpjindia) July 10, 2025
आरोपियों की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक गुट में मिथुन जयचंद दुबाषे (31 वर्ष, निवासी अवचितवाड़ी, कांचनगांव, इगतपुरी) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल थे, दूसरे गुट में निलेश रामदास भागडे (31 वर्ष, निवासी नांदगावसडो, इगतपुरी) और उसके दो से तीन साथी शामिल थे। दोनों पक्षों ने तलवारों और चॉपर्स जैसे हथियारों से एक-दूसरे पर हमला किया,
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
इस मामले में दोनों गुटों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 194(2) और भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के बाद मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रतीक भिंगारदे को सौंपी गई हैं.













QuickLY