Odhki Toll Plaza: मध्य प्रदेश के ओढ़की टोल प्लाजा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में करीब 25 से अधिक नकाबपोश गुंडे टोल प्लाजा पर हमला करते नजर आ रहे हैं. इन गुंडों ने टोल बूथों में जबरदस्त तोड़फोड़ की और वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट की. यह पूरी घटना 25 जून की शाम करीब 7:48 बजे की बताई जा रही है.
नकाबपोश गुंडे बड़ी ही बर्बरता का वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि नकाबपोश गुंडे बड़ी ही बर्बरता के साथ टोल बूथों के कांच तोड़ रहे हैं, मशीनें और फर्नीचर तोड़ते नजर आ रहे हैं. कुछ गुंडे कर्मचारियों को घेरकर पीटते भी दिख रहे हैं. यह भी पढ़े: Chandrapur Toll Plaza: बिना टोल दिए जा रहा था पिकअप चालक, टोल कर्मचारी ने की रोकने की कोशिश तो गाड़ी से कुचला, चंद्रपुर जिले का वीडियो आया सामने (Watch Video)
ओढ़की टोल प्लाजा पर नकाबपोश गुंडों का कहर
MP में ओढ़की टोल प्लाजा पर गुंडई की ये Video देखिए –
25 से ज्यादा नकाबपोश गुंडे टोल पर आ धमके। टोल बूथों में तोड़फोड़ की, स्टाफ को पीटा। इन गुंडों के चेहरे ढके हुए थे और बाइक नंबरों पर ग्रीस लगाई हुई थी, जिससे नंबरों की पहचान न हो।@madanjournalist pic.twitter.com/wgfKs8M9SP
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 26, 2025
स्टाफ में डर का माहौल
टोल कर्मचारियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इस तरह की गुंडागर्दी और वसूली के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती. इससे टोल पर काम करने वाले स्टाफ में लगातार डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.
यह सवाल उठता है कि क्या प्रशासन और पुलिस ऐसे हमलों को रोकने के लिए पुख्ता इंतज़ाम करेंगे, या फिर टोल प्लाजा ऐसे ही गुंडों की गिरफ्त में रहेंगे?













QuickLY