Chandrapur Toll Plaza: बिना टोल दिए जा रहा था पिकअप चालक, टोल कर्मचारी ने की रोकने की कोशिश तो गाड़ी से कुचला, चंद्रपुर जिले का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@saamTVnews)

चंद्रपुर, महाराष्ट्र: टोल प्लाजा पर रोजाना कही न कही पर विवाद देखने को मिलता है. चंद्रपुर जिले के चंद्रपुर बल्लारपुर के विसापूर टोल प्लाजा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें के पिकअप वाहन के ड्राइवर ने टोल कर्मचारी को ही कुचल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन चालक बिना टोल दिए ही जाने लगा था, जिसके कारण उसे रोकने की कोशिश, टोल कर्मचारियों ने की. ऐसे में एक कर्मचारी सीधे उसके गाड़ी के सामने खड़ा हो जाता है और ड्राइवर बिना गाडी रोके, सीधे उसपर गाड़ी चढ़ा देता है और कई दूर तक कर्मचारी गाड़ी के साथ घसीटते हुए जाता है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @saamTVnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Gurugram Accident: टोल बचाने के चक्कर में बस चालक ने कर्मचारी को कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, हरियाणा के गुरुग्राम की घटना (Watch Video )

पिकअप के ड्राइवर ने टोल कर्मचारी को कुचला

टोल बचाने की कोशिश में हुआ हादसा

यह घटना शनिवार दोपहर करीब 1 बजे चंद्रपुर के विसापुर टोल प्लाझा पर घटी. जानकारी के मुताबिक, बल्लारशाह से चंद्रपुर की ओर जा रही एक पिकअप वैन ने टोल न देने की नीयत से सीधे लाइन क्रॉस कर दी. टोल कर्मचारी ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे रौंद डाला.

कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

घटना में घायल कर्मचारी की पहचान 27 वर्षीय संजय अरुण वांझारे के रूप में हुई है, जो कि टोल प्लाझा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था. हादसे के तुरंत बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयु में भर्ती किया गया है.टोल प्लाझा के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह भयानक घटना साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई है. फुटेज में देखा गया कि कर्मचारी संजय ने वैन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने सीधे गाड़ी चढ़ा दी.

आरोपी की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही बल्लारपूर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया प्रतीत होता है, और टाटा एस वाहन चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है.