
हरियाणा, गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम टोल प्लाजा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने टोलकर्मी को कुचल दिया. जिससे टोलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया. पूरा मामला गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज टोल का बताया जा रहा है. घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.फिलहाल घायल टोलकर्मी को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा पर एक कार खड़ी है. कार सवार लोगों से टोल प्लाजाकर्मी की बहस हो रही है. हालांकि, कुछ ही देर में कार सवार टोल प्लाजा से निकल जाता है. वहीं, कार के पीछे बस को लेकर खड़ा ड्राइवर कार के निकलते ही भागने लगता है और मौके पर खड़े टोलकर्मी को टक्कर मारते हुए फरार हो जाता है.इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स 'पर @krpraveen03 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Haryana Toll Plaza Video: सोनीपत में टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, पति-पत्नी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
बस चालक ने टोल प्लाजा पर कर्मचारी को कुचला
गुरुग्राम के घामडोज टोल पर हरियाणा रोड़वेज बस ने टोल कर्मी को रौंदा
बस के आगे खड़ी कार से टोल कर्मियों की हो रहीं थी बहास... कार निकलते ही हरियाणा रोडवेज ने सामने खड़े टोलकर्मी को रौंद डाला।#गुरुग्राम#gurugram #घामडोज_हादसा #amitshahkigundagardi #DelhiElection2025 pic.twitter.com/HXe15BkpJh
— Dr. Praveen Kumar (@krpraveen03) February 2, 2025
कार के पीछे खड़ी बस ने मारी टक्कर
इस वीडियो में देख सकते है कि कार चालक की किसी बात को लेकर टोल कर्मियों से बहस होती है और इसी के पीछे एक बस खड़ी होती है, जैसे ही कार निकलती है,उसी दौरान बस ड्राइवर भी बस लेकर फरार हो जाता है, बस के सामने ही एक कर्मचारी भी खड़ा होता है और उसे कुचलकर ड्राइवर निकल जाता है.
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज
इस घटना के बाद भोंडसी पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना में टोल अधिकारी की ओर से बताया जा रहा है की बस चालक ने नशा किया हुआ था.