Schools Reopen in UP: उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए खुले स्कूल, कोरोना से बचने के लिए ऐसी हैं तैयारियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 7 महीने के लंबे समय बाद सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खुल गए हैं. हालांकि बच्चे अभिभावकों की सहमति से ही स्कूल आ सकेंगे. स्कूल आने के लिए छात्रों को बाध्य नहीं किया जाएगा. कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल मार्च से बंद थे. स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सरकार ने एसओपी तैयार की है. अभ‍िभावकों की अनुमत‍ि से ही बच्चे स्कूल में आ सकेंगे. सिर्फ वही स्कूल खोले जाएंगे जो कंटेनमेंट जोन से बाहर होंगे. इसके अलावा किसी भी छात्र, शिक्षक या अन्य कर्मचारियों में सर्दी या बुखार के लक्षणों दिखने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जाएगा.

राजधानी लखनऊ (Lucknow) के सिटी मोन्टेसरी स्कूल (City Montessori School) की प्रिंसिपल वीरा हजेला (Veera Hajela) ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "हम उन्हें वापस पाकर खुश हैं. छात्रों के बिना, स्कूल सिर्फ 4 दीवारों में सिमट गया था. हम सभी # COVID19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं." School Reopen: देश के इन राज्यों में आज से खुल रहे हैं स्कूल, यहां जानें क्या हैं नियम. 

लखनऊ में खुले स्कूल:

गाजियाबाद में स्कूल भी कक्षा 9 वीं -12 वीं के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं. एक प्राइवेट स्कूल के मैनेजर, पी एस गणेश ने कहा, "जिन छात्रों के पास उनके माता-पिता ने लिखित अनुमति दी थी, उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई. हम एक कक्षा में 20 से अधिक छात्रों को अनुमति नहीं दे रहे हैं."

गाजियाबाद:

गोरखपुर में स्कूलों में सख्त दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए क्लासेस चल रही है. लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्रों के विजुअल्स न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किए हैं.

गोरखपुर:

मुरादाबाद में भी स्कूलों में COVID-19 दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. गांधी नगर पब्लिक स्कूल के विजुअल्स. इस स्कूल के शिक्षक स्कूल में मौजूद छात्रों को फिजिकली और अनुपस्थित छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ा रहे हैं.

मुरादाबाद:

नोएडा सेक्टर 12 के एक सरकारी स्कूल के कक्षा 10 वीं के छात्र अमन ने कहा, "हमें अपने हाथों को साफ करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य छात्रों के साथ पेन / कॉपी आदि साझा नहीं करने का निर्देश दिए गए है."

नोएडा:

इन नियमों का करना होगा पालन:

  • यूपी में क्लासेस शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी और COVID-19 के सभी प्रोटोकॉल का स्कूलों द्वारा पालन किया जाएगा.
  • 50 प्रतिशत छात्रों को ही कक्षा में अनुमति होगी.
  • किसी भी छात्र, शिक्षक या अन्य कर्मचारियों में सर्दी या बुखार के लक्षणों दिखने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जाएगा.
  • किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

सरकार द्वारा छात्रों के हित में लिए गए फैसले के बाद राज्य में सोमवार से 9 से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं कक्षा 8 और उससे नीचे के बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. सरकार द्वारा जरी दिशानिर्देशों के अनुसार कक्षाएं 2 पालियों में चलेंगी और माता-पिता से लिखित सहमति की आवश्यकता होगी.

सरकार के दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि एक दिन में प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा. बाकी 50 फीसदी को  विद्यार्थियों को अगले दिन बुलाया जाएगा.