गुरुग्राम में बुधवार की रात भारी बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली-एनसीआर में हुई ज़ोरदार बारिश के चलते सदर्न पेरिफेरल रोड का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे सड़क पर एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया. इसी दौरान वहां से गुज़र रहा शराब से भरा एक ट्रक इस गड्ढे में जा गिरा.
यह घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे हुई. ट्रक गड्ढे में गिरने के बाद पलट गया और वहीं फंसा रह गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है. गनीमत रही कि ट्रक के ड्राइवर को सिर्फ मामूली चोटें आईं और वह सुरक्षित बच निकला. पुलिस ने ड्राइवर का बयान दर्ज कर लिया है.
क्यों धंस गई सड़क?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इलाके में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण सड़क के नीचे पानी जमा हो गया था, जिससे मिट्टी खिसक गई और सड़क धंस गई. बताया जा रहा है कि सड़क के इस हिस्से में हाल ही में सीवेज पाइपलाइन से जुड़ा कुछ काम भी हुआ था. अधिकारियों ने मामले की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार है.
#WATCH | A truck has been stuck in a ditch at Gurugram's Southern Peripheral Road since last night. The ditch was formed when a part of the road caved in while the truck was travelling on it. pic.twitter.com/8qZbpQ9gWf
— ANI (@ANI) July 10, 2025
गुरुग्राम में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुग्राम में बुधवार को 12 घंटे के अंदर 133 मिमी बारिश दर्ज की गई. हैरानी की बात यह है कि इसमें से 103 मिमी से ज़्यादा बारिश तो सिर्फ 90 मिनट के अंदर हो गई.
इस भयंकर बारिश के कारण गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक थम सा गया. गुरुवार सुबह तक शहर के कई हिस्से पानी में डूबे हुए थे.
शहर का हाल बेहाल
बारिश के कारण बसई, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, राजीव चौक, शीतला माता रोड और सदर बाजार जैसे कई इलाकों में पानी भर गया. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर हिस्सा सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ, जहां सड़कें और अंडरपास पानी में पूरी तरह डूब गए. सुभाष चौक पर तो पानी का स्तर 2.5 फीट तक पहुंच गया, जिससे लोग देर रात 2 बजे तक ट्रैफिक में फंसे रहे.
प्रशासन ने जारी की सलाह
हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को घर से काम करने (Work From Home) या ज़रूरी न होने पर यात्रा से बचने की सलाह दी है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को ट्रैफिक जाम के बारे में आगाह किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए गुरुग्राम और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों में भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.













QuickLY