Budget Session Economic Survey 2025: थोड़ी ही देर में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण संसद में पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण
(Photo : X/PIB)

नई दिल्ली, 31 जनवरी : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को दोपहर 12 बजे संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. केंद्रीय बजट 2025-26 के पेश होने से पहले इस आर्थिक सर्वेक्षण को पेश किया जा रहा है. इस सर्वेक्षण को लोकसभा में दोपहर 12 बजे और राज्यसभा में 2 बजे पेश किया जाएगा.

आर्थिक सर्वेक्षण मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन की देखरेख में तैयार किया गया है. इसमें वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक प्रभाग द्वारा तैयार की गई अर्थव्यवस्था की अंतर्दृष्टि शामिल है. यह भी पढ़ें : Sambit Patra on Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ के दूसरे नेताओं ने की दिल्ली में भ्रांति फैलाने की कोशिश; संबित पात्रा

इस दस्तावेज में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति के बारे में बताया गया है. इसके अलावा, इसमें आने वाले वित्त वर्ष में देश की आर्थिक स्थिति कैसी हो सकती है, इसे लेकर भी कई तरह की संभावनाएं जताई गई हैं. इस दस्तावेज में केंद्रीय बजट की बनावट के बारे में कई तरह के संकेत दिए गए हैं.

आर्थिक सर्वेक्षण के पेश होने के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो जाएगी. बजट सत्र का समापन चार अप्रैल को होगा. इस बीच, 14 फरवरी से 10 मार्च के बीच अंतर सत्रीय अवकाश भी होगा. आर्थिक सर्वेक्षण का विषय बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह विषय उन नीतियों को भी दिशा देता है, जो केंद्रीय बजट में प्रस्तावित की जाती हैं.

बजट पेश होने से पहले परंपरागत रूप से प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी होती है, जहां मंत्रियों को बजट के बारे में जानकारी दी जाती है और कैबिनेट की मंजूरी ली जाती है. केंद्रीय बजट पेश होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को संसद की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगी केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा.

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री सीतारमण लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण शनिवार को लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा.