Tomato Prices in Delhi: एक कैरेट टमाटर के लिए सब्जी विक्रेताओं को चुकाना पड़ रहा है 900 से 1000 रुपये, बारिश के कारण बढ़ी कीमत
टमाटर (photo credit-Pixabay)

मानसून सीजन (Monsoon Season) में हो रही भारी बारिश से फसल खराब हो रही है. वहीं, भरी बारिश के कारणव हरी सब्जियों के दाम में तेजी से इजाफा हुआ है. इसमें टमाटर (Tomato) समेत प्याज के दाम में तेजी से इजाफा हुआ है. वहीं लगातार बढ़ते दाम को लेकर अब सब्जियों के विक्रेता भी परेशान हो रहे हैं. एएनआई से बात करते हुए दिल्ली ओखला के सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि टमाटर अब 900-1000रु. करेट हो गया है। ये सारा माल नासिक, बेंगलुरू और सोलापुर से आ रहा है. बारिश के कारण दाम बढ़े हैं. पहले जहां 10 ट्रक आते थे वहां अब 5 ही आ पा रहे हैं. 10-15 दिनों में जब बारिश कम हो जाएगी तब रेट वापिस सामान्य हो जाएंगे.

देश के विभिन्न भागों में हुई भारी बारिश और बाढ़ के हालात के चलते हरी सब्जियों की आवक घटने से इनकी कीमतों में भारी इजाफा हो गया है। आलू, प्याज, टमाटर समेत तमाम हरी सब्जियों के दाम आसमान चढ़ गए हैं. बता दें कि देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमत तकरीबन 100 रूपये करीब पहुंच चुकी है. जबकि मुंबई में इसकी कीमत 80 से 90 रुपये है. वहीं उत्तर प्रदेश में टमाटर के दाम थोड़े कम हैं.

ANI का ट्वीट:- 

अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो आलू 35-40, फूलगोभी-120, बंदगोभी-40, टमाटर 60-70, प्याज 30, लौकी/घीया-50, भिंडी-50, खीरा-50, कद्दू-30, बैंगन-50, शिमला मिर्च-100, तोरई-40-50, करैला-40, परवल 60-70, बींस-80, मटर-200 में मिल रहे हैं. बता दें कि हर राज्य में कीमत अलग-अलग हो सकते हैं. वहीं इनके दाम भी लगातार बदलते रहते हैं. कभी कम तो कभी ज्यादा होता है. ( आईएएनएस इनपुट)