VIDEO: युवती ने दो बुकिंग ऐप से ऑटो रिक्शा की बुक, फिर चालक को जमकर दी गालियां और की बदतमीजी, बेंगलुरु का वीडियो आया सामने
Credit-(Twitter-X)

बेंगलुरु, कर्नाटक: बेंगलुरु से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ऑटो चालक ने दावा है की एक युवती ने दो अलग अलग ऐप से रिक्शा बुक की और इसके बाद जब ऑटो चालक ने बात की तो युवती काफी चिल्लाने लगी और गालियां देकर वहां से निकल गई. ओला ऑटो चालक पवन कुमार ने युवती पर आरोप लगाया है की उसने अलग अलग ऐप से रिक्शा बुक की थी. एक ओला से और एक रेपिड़ो से. जिसके कारण दोनों रिक्शा एक जगह पर पहुंच गए.

इसके बाद रिक्शा चालक ने युवती को बताया की आपने दो ऐप से रिक्शा बुक की है. इसके बाद युवती काफी गुस्सा हो जाती है और बोलती है की ,' मैंने नहीं किया, इसके बाद ऑटो चालक को इंग्लिश में गाली देते हुए निकल जाती है. इस पुरे वीडियो को ड्राइवर ने खुद रिकॉर्ड किया है. युवती का कहना था की उसने ओला ऐप में केवल रेट पता करने के लिए ओपन किया था, लेकिन बुकिंग नहीं की. ये भी पढ़े:Video: बेंगलुरु के कसावनहल्ली में गुंडों का आतंक! कार सवार दंपत्ति को रोकने की जबरन कोशिश, तोड़ा कार का शीशा, बच्चा हुआ घायल

बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा चालक और युवती में बहस 

इसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. रिक्शा ड्राइवर ने युवती से कहा की आप बताएं, इसके बाद युवती ने खुद की गलती नहीं है, ये सिद्ध करने के लिए ओला ऐप ओपन किया और इसके बाद किसी भी तरह का सबूत दिखाने से मना कर दिया. इसके बाद ये युवती जोर जोर से चिल्लाने लगती है और ऑटो चालक को इंग्लिश में गाली देकर निकल जाती है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने ट्विटर एक्स पर संज्ञान लिया है. पुलिस ने पवन से उसका नंबर शेयर करने के लिए कहा तो ऑटो चालक ने अपना नंबर शेयर किया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.