बेंगलुरु, कर्नाटक: कर्नाटक में सड़क पर छोटी छोटी बातों को लेकर कार सवारों को रोककर उनके साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है. एक बार फिर ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक कार सवार दंपत्ति को कुछ बाइक सवार युवकों ने रोकने की कोशिश की, नहीं रुकने पर कार का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया, शीशा तोड़ने की वजह से कार में बैठे दंपत्ति का छोटा सा बच्चा घायल हो गया. ये घटना बुधवार रात को साउथ ईस्ट बेंगलुरु के कासवनहल्ली में हुई है.
जानकारी के मुताबिक़ अनूप जॉर्ज सॉफ्टवेयर इंजिनियर है. वे अपनी फॅमिली के साथ दिवाली की शॉपिंग करके लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सवारों ने कार के सामने आकर उनकी कार रोकने की कोशिश की और वे लगातार कार के शीशे खोलने के लिए कह रहे थे, लेकिन अनूप ने कार के शीशे नहीं खोले और जैसे ही वे कार लेकर सामने निकले तो इन बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया. ये भी पढ़े:Bengaluru Road Rage Video: बेंगलुरु में रोड रेज की एक और घटना, गाड़ी रोककर महिला कार सवार पर किया हमला
बेंगलुरु के कसावनहल्ली में बदमाशों ने दंपत्ति की कार पर किया हमला
A family with a child was attacked by miscreants in Kasavanahalli! They were chased, and stones were thrown. The child is hospitalized! This brazen lawlessness is concerning! #Crime #Bengaluru
pic.twitter.com/pmRH8SenIz https://t.co/NknFJyEjZC
— Citizens Movement, East Bengaluru (@east_bengaluru) October 30, 2024
इसके बाद अनूप और उनकी पत्नी कार से बाहर निकली और इन बदमाशो का विरोध किया. इस घटना में कार का शीशा तोड़ने की वजह से दंपत्ति के छोटे बच्चे को काफी चोटें आई है. बताया जा रहा है की इसमें उनके बच्चे को तीन टांके लगे है.
इसके बाद दंपत्ति अपने बच्चे को हॉस्पिटल लेकर गए और वहां से उन्होंने पुलिस को फ़ोन किया. इस पूरी घटना का वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर एक्स पर शेयर किया है. जॉर्ज ने गुरुवार सुबह परप्पना अग्रहारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, परप्पना अग्रहारा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, 'संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @east_bengaluru नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.