Swachh Survekshan 2019: इंदौर ने मारी हैट्रिक, फिर बना देश का सबसे क्लीन शहर, देखें अपने शहर का रैंक
इंदौर शहर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची जारी की गई. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में देश में एक बार फिर मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर दूसरे स्थान पर रहा है. जबकि कर्नाटक के मैसूर को तीसरा स्थान मिला है.

विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर की महापौर मालिनी गौड को सम्मानित किया है. मध्य प्रदेश की ओर से मंत्री जयवर्धन सिंह ने ये पुरस्कार लिया. मंत्रालय के मुताबिक, स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के लिए 64 लाख लोगों का फीडबैक लिया गया. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए इन शहरों के 4 करोड़ लोगों से भी सवाल पूछे गए थे. सर्वेक्षण टीम ने इन शहरों के 41 लाख फोटोग्राफ्स भी जमा किए है.

देश के सबसे स्वच्छ शहर-

गौरतलब हो कि जनवरी महीने में 25 दिवसीय ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2019’’ का शुभारंभ किया गया था. इस सर्वेक्षण में देश के 4,237 शहर शामिल किए गए थे. केंद्रीय आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, यह डिजीटल और कागजरहित सर्वेक्षण ‘‘अर्बन इंडिया’’ के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का चौथा संस्करण है.

इस सर्वेक्षण का उद्देश्य शहरों को कचरा मुक्त और खुले में शोच मुक्त बनाने की ओर बड़ी संख्या में नागरिकों को भाग लेने के लिए प्रेरित करना तथा इस ओर निरंतर कदम उठाए जाना सुनिश्चित करना है. आपको बता दें कि इस सर्वेक्षण में कुल 5000 अंकों के सवाल होते है जबकि पिछले साल के स्वच्छ सर्वेक्षण में 4000 अंक थे.