RPOWER Share Price: निवेशकों को नहीं भाया अनिल अंबानी का ये फैसला? शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर क्रैश

RPOWER Share Update : ईरान-इजरायल संघर्ष और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण शुक्रवार (4 अक्टूबर) को भी शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन कुछ ही समय में संभल गया। सुबह 10 बजे सेंसेक्स और निफ्टी 50 (NIFTY 50) मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि पिछले दो सप्ताह से धूम मचा रही अनिल अंबानी की रिलायंस पावर (Reliance Power) आज धड़ाम हो गई। शुरुआती कारोबार में आरपावर (NSE RPOWER Share Price) के शेयर 5 फीसदी से अधिक तक लुढ़क गए।

RPOWER (Reliance Power Ltd) से निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं। आंकड़ों को देखें तो एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर कंपनी को कुछ ही हफ़्तों में 56 प्रतिशत की बढ़त मिली है। लेकिन शुक्रवार को एनएसई पर रिलायंस पावर का जादू फीका पड़ गया. आज सुबह साढ़े 10 बजे तक आरपावर 2.69 रुपये (5.01%) की गिरावट के साथ 50.95 रुपये पर था। गुरुवार को घरेलू बाजारों में कारोबार बंद होने पर आरपावर अपने 52 हफ़्तों के उच्चतम स्तर 53.64 रुपये प्रति शेयर पर था।

यह भी पढ़ें-Stock Market October 4 Update: भारतीय शेयर बाजार आज हरे या लाल निशान पर खुलेगा? जानें क्या मिल रहे हैं संकेत

बता दें कि रिलायंस पावर के बोर्ड ने एक दिन पहले ही बॉन्ड जारी कर करीब 4,198 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी। रिलायंस पावर के बोर्ड ने 5% प्रति वर्ष ब्याज पर 50 करोड़ डॉलर के असुरक्षित विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी) जुटाने को मंजूरी दे दी। इस बॉन्ड की अवधि 10 वर्ष होगी।

रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस पावर ने कहा कि बॉन्ड वर्दे इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स के सहयोगियों को जारी किए जाएंगे। यह वैश्विक वैकल्पिक निवेश कंपनी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक बोर्ड ने सभी कर्मचारियों को 1,180 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के 22 करोड़ इक्विटी शेयर दिये जाने को लेकर कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (ईएसओएस) को भी मंजूरी दे दी।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें। लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है।