भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते यानी 26 मई से शुरू होने वाले सप्ताह में आईपीओ (IPO) में निवेश करने वालों के लिए बड़ा मौका है. इस हफ्ते 4 मेनबोर्ड आईपीओ और 5 एसएमई आईपीओ (SME IPO) खुलने जा रहे हैं. इनमें से कुछ प्रमुख आईपीओ एजिस वोपैक टर्मिनल्स (Aegis Vopak Terminals), लीला होटल्स (Leela Hotels), प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स (Prostaram Info Systems) और स्कोडा ट्यूब्स (Skoda Tubes) है.
एजिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड का आईपीओ
एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड अपना आईपीओ लॉन्च कर रही है, जिससे कंपनी 2800 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक इस आईपीओ में 28 मई तक निवेश कर सकते हैं. इसमें एक लॉट में 63 शेयर मिलेंगे, जिसके लिए न्यूनतम 14,805 रुपये निवेश करना होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई को होगा और इसकी लिस्टिंग 2 जून को शेयर बाजार में की जाएगी.
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और बीएनपी पारिबा (BNP Paribas) हैं. इस आईपीओ की बाजार में अच्छी मांग है, और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार, यह शेयर 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है, जिससे इसकी लिस्टिंग कीमत करीब 250 रुपये प्रति शेयर हो सकती है.
लीला होटल्स (श्लॉस बेंगलुरु) का आईपीओ
लीला होटल्स का संचालन करने वाली श्लॉस बेंगलुरु कंपनी 26 मई से अपना आईपीओ ला रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें से 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत बेचे जाएंगे.
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक इसमें 28 मई तक बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ के एक लॉट में 34 शेयर मिलेंगे, जिसके लिए न्यूनतम निवेश 14,790 रुपये होगा. ग्रे मार्केट प्रीमियम के मुताबिक, यह शेयर 455 रुपये तक ट्रेड कर रहा है, जिससे निवेशकों को 20 रुपये प्रति शेयर तक का मुनाफा हो सकता है.
प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स का आईपीओ
पावर सॉल्यूशंस और एनर्जी स्टोरेज से जुड़ी कंपनी प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स भी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 168 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. इसके तहत 1.60 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ 27 मई से 29 मई तक खुलेगा और इसकी लिस्टिंग 3 जून को होगी. हालांकि, इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, यानी जीएमपी पर इसकी मांग फिलहाल कम दिखाई दे रही है.
स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ
स्टेनलेस स्टील पाइप्स बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स भी अपना आईपीओ ला रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 220.50 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 130 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक इस आईपीओ में 28 मई से 30 मई तक बोली लगा सकते हैं. इसके बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 4 जून को शेयर बाजार में की जाएगी.













QuickLY