Pune Sickle Gang Video: पुणे में हसिया गैंग का खौफ, रात के अंधेरे में घर में घुसने की कोशिश, CCTV में कैद
Representative Image | X

Pune Sickle Gang:  महाराष्ट्र के पुणे में बीते कुछ दिनों से हसिया गैंग का खौफ बढ़ता जा रहा है. ये गैंग रात के अंधेरे में लोगों के घरों में घुसने की कोशिश कर रहा है. कई स्थानीय निवासी इस गैंग की हरकतों को लेकर पुलिस के पास शिकायतें भी दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इससे इलाके के लोग डरे और सहमे हुए हैं.

हसिया गैंग का देखें वीडियो

पुणे के कटराज स्थित दत्तानगर इलाके में हसिया गैंग के एक वीडियो ने और भी चिंता बढ़ा दी है. इस वीडियो में गैंग के सदस्य एक स्थानीय निवासी के घर में घुसने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में वे कैद हो गए हैं. स्थानीय निवासियों ने इस गैंग के बारे में  में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय निवासी अब पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि इस गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वे बिना डर के अपने घरों में रह सकें.

हसिया गैंग का आतंक:

9 मार्च को युवक पर हमला

इससे पहले पुणे के सदाशिव पेठ इलाके में भी हसिया गैंग का हमला हो चुका है. 9 मार्च को इस गैंग ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. युवक भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच देखने के बाद जब रात को अपने घर लौट रहा था, तब गैंग ने लूटपाट के इरादे से उस पर हमला किया. युवक की पहचान अक्षय दत्तात्रेय वाघ (उम्र 26, निवासी साई सिद्धी अपार्टमेंट, अंबेगांव पठार) के रूप में हुई है. इस मामले में खड़क पुलिस स्टेशन में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन गैंग के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.