पुडुचेरी: मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा कोरोना वायरस, एक कर्मचारी मिला पॉजिटिव- CM ने की विधानसभा नहीं आने की अपील
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI/File)

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अब इसकी जद में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (V Narayanasamy) का कार्यालय भी आ गया है. सीएम वी नारायणसामी ने शनिवार को खुद इस बात की जानकारी दी. रविवार को मुख्यमंत्री का कार्यालय बंद कर सैनेटाईज किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी होने के बाद अगले दो दिनों के लिए बंद किया गया है. संक्रमित कर्मचारी का इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर आइसोलेट किया जा रहा है. पुडुचेरी में कोविड-19 से वृद्ध महिला की मौत, मृतकों की कुल संख्या दस हुई

सीएम ने बताया कि उनके कार्यालय को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव किया गया है ताकि महामारी नहीं फैल सके. उन्होंने लोगों से विधानसभा नहीं आने की अपील की है. महामारी को फैलने से रोकनेके लिए आज मुख्यमंत्री कार्यालय का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 534 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पुडुचेरी में अब तक कोरोना वायरस के 619 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 10 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल पुडुचेरी में इस जानलेवा वायरस के 388 सक्रीय मामले है, जबकि 221 मरीज पूरी तरह है स्वास्थ्य हो चुके है.