विधानसभा चुनाव 2018 एग्जिट पोल LIVE STREAMING: TIMES NOW पर देखें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में किसकी सरकार बनने का है अनुमान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit: PTI)

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. शुक्रवार को राजस्थान और तलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए लोगों ने वोट डाले. इन पांचो राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे. बहरहाल, इलेक्शन के रिजल्ट आने से पहले सभी चैनलों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. लगभग सभी न्यूज़ चैनलों ने नतीजों से पहले 5 राजों में जीत का अनुमान लगाया हैं. एग्जिट पोल को टाइम्स नाउ (Times Now) पर यहां देखें .

बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में नवंबर में ही चुनाव संपन्न हो गए थे. मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिये एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 12 नवंबर और दुसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले गए थे.

यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2018 एग्जिट पोल LIVE STREAMING: आज तक पर देखें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में किसकी सरकार बनने का है अनुमान

अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले इन 5 राज्यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. सियासी पंडितों को माने तो इन चुनावों से ही 2019 की रूप-रेखा तय होगी. अगर कांग्रेस इन चुनावों में सफलता हासिल करती हैं तो उनके प्रचार को गति मिलेगी. वहीं, अगर बीजेपी जीतती हैं तो पीएम मोदी की दूसरी पारी और आसन हो जाएगी.