Exit Poll 2024 Live Streaming On Times Now Hindi: देश में लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव ख़त्म होने के बाद लोगों की अब निगाहे चुनाव परिणाम टिकी है. नेताओं के साथ ही आम जनता चाहती है कि देश का चुनावी रुझान किस तरफ जा रहा है. हर कोई जानने को उत्सुक है. क्योंकि बीजेपी जहां कह रही है कि वह 400 का आंकड़ा पार कर रही है. वहीं विपक्ष का कहना है कि केंद्र से मोदी सरकार की विदाई होने जा रही है. ऐसे में देश की जनता जानना चाहती है देश में मोदी सरकार के पक्ष में रुझान आ रहा है. या फिर इंडिया गठबंधन इस चुनाव में जीत रही है. क्योंकि इंडिया गठबंधन के नेता भी जीत का दावा कर रहे हैं उनका कहना है कि देश में चार जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
अंतिम चरण के चुनाव ख़त्म होने के बाद लोगों की बेचैनी थोडा कम हो सकती है. क्योंकि अंतिम चरण के मतदान ख़त्म होने के बाद 6 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए. एग्जिट पोल के नतीजों के कुछ समय बाद ही यह यह साफ हो जायेगा कि रूझान एनडीए या फिर इंडिया गठबंधन के पक्ष में हैं. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे अंतिम परिणाम नहीं होते है. एग्जिट पोल के नतीजें सिर्फ एक अनुमान होते हैं. जब तक परिणाम ना घोषित न हो जाये. तब तक अंतिम नई परिणाम नहीं कहा जा सकता है. लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित होंगे. ऐसे में जो लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजें जानन चाहते है वे लेटेस्टली के जरिए टाईम्स नाऊ पर एग्जिट पोल के नतीजें लाइव देख सकते है. यह भी पढ़े: Exit Poll 2024 Live Streaming On R. Bharat: लोकसभा चुनाव में NDA या फिर INDIA गठबंधन किसकी की होगी जीत, आर. भारत पर लाइव देखें एग्जिट पोल के पल-पल के नतीजे
यहां देखें लाइव:
एग्जिट पोल एक तरह से वोटिंग के बाद का एक क्विक सर्वे होता है. इसमें मतदाताओं से वोटिंग की जानकारी ली जाती है. उनक्से से पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया है. एग्जिट पोल असल में रुझानों के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश होती है वोटर जो जानकारी देते हैं, उसका विश्लेषण किया जाता है. इसके बाद एक डेटा तैयार किया जाता है, जिसे एग्जिट पोल कहा दाता है. लेकिन एग्जिट पोल सिर्फ एक अनुमान अंतिम निष्कर्स परिणाम घोषित होने के बाद ही होता है.
एग्जिट पोल के नतीजे अंतिम नहीं होते हैं. लेकिन अक्सर एग्जिट पोल के नतीजे अनुमान के अनुसार सही होते हैं. पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजों में ज्यादतर ने एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें 300 के पर मिल रही है. अनुमान बताया था. एग्जिट पोल के ज्यादातर अनुमान सही निकला. एनडीए ने एनडीए ने 543 में से 353 सीटें जीतकर केंद्र में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की. इनमें से भाजपा ने अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 2014 के चुनाव में बीजेपी के खाते में 282 सीटें आई थीं. 2014 के एग्जिट पोल केर नतीजों में भी एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही है. एग्जिट पोल के नतीजे बताए गए थे.
एग्जिट पोल एक तरह से वोटिंग के बाद का एक क्विक सर्वे होता है. इसमें मतदाताओं से वोटिंग की जानकारी ली जाती है. उनक्से से पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया है. एग्जिट पोल असल में रुझानों के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश होती है वोटर जो जानकारी देते हैं, उसका विश्लेषण किया जाता है. इसके बाद एक डेटा तैयार किया जाता है, जिसे एग्जिट पोल कहा दाता है. लेकिन एग्जिट पोल सिर्फ एक अनुमान अंतिम निष्कर्स परिणाम घोषित होने के बाद ही होता है.