Exit Poll 2024 Live Streaming On Republic Bharat: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज ख़त्म हुआ. आज सात चरणों में अंतिम चरण के लिए पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9 ,बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए कतारों में लगकर वोट दिए.
सभी चरण के मतदान ख़त्म होने के बाद परिणाम तो चार जून को घोषित होंगे. लेकिन मतदान से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए. आप लोकसभा चुनाव से जुड़े परिणाम को जनना चाहते है तो लेटेस्टली के साथ जुड़े रह सकते है. आर भारत (R Bharat) के लेटेस्टली आपको की लोकसभा चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल के नतीजों को पल-पल की बताए. यह भी पढ़े: India Alliance Meeting: दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन की अहम बैठक, जानिए कौन-कौन होगा शामिल- VIDEO
यहां देखें एग्जिट पोल के नतीजें लाइव:
हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों से यह नहीं कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में किसकी जीत होगी. लेकिन चुनाव से पहले एनडीए से जुडी पार्टी बीजेपी और इंडिया गठबंधन के नेता दोनों जीत को लेकर दावा कर रहे हैं.
सात चरणों में हुआ मतदान:
पहला-1,9 अप्रैल, 102 सीट,
दूसरा-26 अप्रैल को 89 सीट,
तीसरा-7 मई को 94 सीट,
चौथे चरण में 13 मई को 96 सीट,
पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49,
छठे चरण के तहत 25 मई 57 सीट,
1 जून को लोकसभा की 57 सीटों मतदान हुआ.
देश में सभी सात चरणों के मतदान के बाद आज जहां एग्जिट पोल के नतीजें आ रहे हैं. वहीं 4 जून को अंतिम परिणाम घोषित होगे. जिसके बाद स्पष्ट रूप से पता चल जायेगा. किस लोकसभा चुनाव में एनडीए या फिर इंडिया गठबंधन किसकी जीत हो रही है.