India Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन INDIA आज एक अहम बैठक करने जा रहा है. ये बैठक दोपहर 2 बजे दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर होगी. इसमें शामिल होने के लिए गठबंधन के सभी बड़े नेताओं ने अपने-अपने राज्यों से दिल्ली के लिए निकलना शुरू कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजे के बाद की परिस्थितियों को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही एकजुटता बनाए रखने और नए सहयोगियों को गठबंधन में लाने के तरीकों पर रणनीति बन सकती है.
दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन की अहम बैठक
#WATCH दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन INDIA गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे।
उन्होंने कहा, "आज 2 बजे से बैठक है। हमारे गठबंधन और चुनाव के संबंध में बातचीत होगी। INDIA गठबंधन को अच्छी सीटें मिलेंगी।" pic.twitter.com/FSYuBxmiqA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
बैठक में दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी होंगे शामिल
#WATCH दिल्ली: AAP नेता राघव चड्ढा ने बताया, "आज INDIA गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व की बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बुलाई गई है। AAP की ओर से AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ हम सब बैठक में हिस्सा लेंगे... चुनाव देश के लोकतंत्र का महापर्व… pic.twitter.com/rXaixZpwRN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?
जानकारी के अनुसार, इंडिया गठबंधन की इस मीटिंग में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी व झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेता हिस्सा लेंगे. हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी, लेकिन वे अपना प्रतिनिधि भेजेंगी.