अब देश में सातवें चरण का मतदान चल रहा हैं, ऐसे में सारे एग्जिट पोल शाम से सक्रिय हो जाएंगे. एग्जिट पोल पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा की हमें विश्वास है की 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी ने कहा की बहुत सारे एग्जिट पोल है, किस पर विश्वास करे. उन्होंने कहा की हमनें जमीनी हाल देखा है और हमें विश्वास है की इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा की 4 जून को एनडीए सरकार जा रही है. यह भी पढ़े :Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा के 57 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान, यूपी और बंगाल में सबसे ज्यादा- VIDEO
देखें वीडियो :
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और… https://t.co/RAswTarcvl pic.twitter.com/fevcESjZoM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024












QuickLY