Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा के 57 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान, यूपी और बंगाल में सबसे ज्यादा- VIDEO
(Photo Credits ANI)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए यूपी, पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान जारी है. सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान दर्ज किए गए. इन प्रमुख राज्यों में सबसे ज्याद हिमाचल प्रदेश में 14.35% , वहीं यूपी में 12.94% तो पश्चिम बंगाल में 12.63% मदतन दर्ज किए गए. फिलहाल इन प्रमुख सीटों पर बड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा.

वहीं मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वें एवं अंतिम चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने मतदाताओं खासकर युवा और महिलाओं से वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आने की अपील की है.

सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी वोटिंग:

मतदान जारी: