नई दिल्ली: दिलदार शख्सियत, दमदार नेता और शानदार वक्ता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 67 साल की पूर्व विदेश मंत्री और लोकप्रिया नेता के जाने से देशभर में शोक का माहौल है. मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित तमाम पक्ष और विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज को कार्डियक अरेस्ट के बाद रात 9.39 बजे अस्पताल लाया गया था. एम्स के बयान के मुताबिक पांच डॉक्टरों की एक टीम ने लगभग 70-80 मिनट तक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) किया. अंत में रात 10.50 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि सुषमा अपने परिवार के साथ दिल्ली के जंतर मंतर रोड पर स्थित घर में रहती थी.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि-
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/Sv02MtoSiH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
67 वर्षीय नेता किडनी की बीमारी के चलते लंबे समय से परेशान थी. इस समस्या के चलते वर्ष 2016 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसलिए इस बार वह मोदी सरकार का हिस्सा नहीं थीं.
यह भी पढ़े- सुषमा स्वराज: एक प्रखर वक्ता जिसने आम आदमी को विदेश मंत्रालय से जोड़ा, दुनिया को दिखाई नारी शक्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुषमा स्वराज डायबिटीज से भी पीड़ित थी. डायबिटीज से वह करीब 20 साल से जूझ रही थीं. डायबिटीज होने के बाद ही उनकी किडनी खराब हुई थी. हर साल किडनी की बीमारी के चलते लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इससे जुड़ी बीमारी का पता किडनी के 60 से 65 प्रतिशत खराब होने के बाद चलता है. इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है.