हाय रे चुनाव! टिकट ना मिलने पर बिगड़ी थी तबियत, UP में सपा के पूर्व मंत्री राजीव कुमार की मौत
पूर्व मंत्री राजा राजीव कुमार सिंह (Photo Credit : Twitter)

बाराबंकी (यूपी), 31 जनवरी : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व मंत्री और बाराबंकी (Barabanki) से छह बार विधायक रहे राजा राजीव कुमार सिंह (MLA Raja Rajiv Kumar) का सोमवार को निधन हो गया. दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा उनके बेटे को टिकट (Ticket) देने से इनकार करने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. UP Election 2022: सपा के अजेय गढ़ करहल से अखिलेश यादव का नामांकन, बीजेपी के प्रत्याशियों पर सपा अध्यक्ष का निशाना

उनके आवास पर सैकड़ों समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी और राजीव सिंह ने भी टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी. अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

सपा नेता दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपने बेटे रितेश सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन सीट एक अन्य पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को दे दी गई. राजीव कुमार ने बाराबंकी में सबसे अधिक बार विधायक रहने का रिकॉर्ड बनाया है.

 1985 से 1989 तक निर्दलीय विधायक रहने के बाद 1989 से 1991 तक कांग्रेस से विधायक रहे. इसके बाद 1996 से 2002 तक भाजपा से, 2002 से 2007 तक फिर भाजपा से, 2007 से 2012 तक सपा से और 2012 से 2017 तक भी सपा से विधायक रहे.  इस बार राजीव कुमार अपने बेटे रितेश सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा ने पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को टिकट दे दिया.

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अब तक कुल 403 सीटों में से 262 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.