UP Election 2022: सपा के अजेय गढ़ करहल से अखिलेश यादव का नामांकन, बीजेपी के प्रत्याशियों पर सपा अध्यक्ष का निशाना
अखिलेश यादव (Photo: ANI)

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मैनपुरी के करहल (Karhal)

से नामांकन भर दिया है. अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. यह उनका पहला चुनाव है. करहल पर 1993 से सपा का कब्जा है. 2002 में सिर्फ एक बार बीजेपी उम्मीदवार को टिकट मिला था. अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है, ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. जो लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं उनको यहां की जनता सबक सीखाने का काम करेगी. UP Assembly Election 2022: युवाओं के साथ सरकार ने किया क्रूरता भरा व्यवहार, हमारी सत्ता में ऐसा नहीं होगा, मिलेगा न्याय- जयंत चौधरी.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, अब तक आई सूची में उनके ऐसे 99 प्रत्याशी हैं जिन पर आपराधिक मामले हैं, मैं बीजेपी से कहूंगा कि ये 99 ठीक नहीं लग रहा है 100 के पार जाओगे तो सबकी जानकारी में आएगा कि तुमने कितने आपराधिक मुकदमे वालों को टिकट दिया है.

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!!

अखिलेश यादव ने कहा, 'सबसे पहले मैं मैनपुरी के लोगों और संगठन के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे मौका दिया. करहल में कुल 3.7 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.4 लाख यादव (37 प्रतिशत), 34,000 शाख्य (ओबीसी) और लगभग 14,000 मुस्लिम शामिल हैं.

करहल में यादव और मुस्लिम सपा के वोट बैंक है. यह सीट सपा का अजेय गढ़ है. अब अखिलेश यादव यहां से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू कर रहे हैं.