
Mamata Banerjee Heckled by Students in London: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण दे रही थीं, तब कुछ छात्रों ने उनका विरोध किया. छात्रों के एक समूह ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए बलात्कार और हत्या की घटना पर सवाल उठाए और ममता से चुनाव बाद हुई हिंसा पर भी जवाब मांगा. ममता बनर्जी ने पहले तो छात्रों के सवालों का जवाब देने की कोशिश की, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब उन्होंने 1990 के दशक की अपनी एक पुरानी तस्वीर दिखाई. इस तस्वीर में वे पट्टियों में लिपटी नजर आ रही थीं.
ममता ने दावा किया कि यह तस्वीर इस बात का सबूत है कि विपक्ष ने उनकी हत्या की साजिश रची थी.
ममता बनर्जी के भाषण के बीच हंगामा
London के Oxford University में ममता बनर्जी के भाषण के बीच हंगामा करने पहुंचे उनके ही लोग।
RG Kar, Sandeshkhali, Post Poll Violence.... का मुद्दा लोगो ने उठाया।#MamataBanerjee #London pic.twitter.com/dDW9beOfTm
— 🇮🇳Priya Mishra🇮🇳 🧡🪷🧡 (@Priyaaa_B) March 28, 2025
ममता बनर्जी ने दिया जवाब
চিত্ত যেথা ভয়শূন্য, উচ্চ যেথা শির
She doesn’t flinch. She doesn’t falter. The more you heckle, the fiercer she roars. Smt. @MamataOfficial is a Royal Bengal Tiger!#DidiAtOxford pic.twitter.com/uqrck6sjFd
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 27, 2025
'मरने से पहले एकता देखना चाहती हूं'
हंगामे के बावजूद ममता बनर्जी ने अपना भाषण जारी रखा और राष्ट्रीय एकता, महिला सशक्तिकरण और बंगाल सरकार की योजनाओं पर बात की. उन्होंने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा, "अगर मैं मर भी जाऊं, तो मरने से पहले एकता देखना चाहती हूं. एकता हमारी ताकत है और बंटवारा हमारे पतन का कारण."
उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार हर जाति और धर्म के लोगों के लिए काम करती है. उन्होंने कन्याश्री और लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाओं का उदाहरण देते हुए कहा, "मैं जब कुर्सी पर हूं, तो समाज को बांट नहीं सकती. मुझे गरीबों और कमजोर वर्गों के लिए काम करना है. हमें सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के साथ आगे बढ़ना है."
RG Kar केस पर छात्रों का विरोध
भाषण के दौरान, एक छात्र ने RG Kar मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर केस पर सवाल उठाया. इस पर ममता बनर्जी ने कहा, "यह मामला राजनीति से जुड़ा नहीं है. यह मामला केंद्र सरकार के पास है और अदालत में विचाराधीन है. कृपया यहां राजनीति न करें." इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी की और RG Kar केस से जुड़े पैम्फलेट भी लहराए.
'क्या आप हिंदू विरोधी हैं?'
एक अन्य व्यक्ति ने ममता बनर्जी से पूछा, "क्या आप हिंदू विरोधी हैं?" इस पर ममता ने जवाब दिया, "मैं सबके लिए काम करती हूं. मैं सात बार सांसद रह चुकी हूं और सरकार से एक रुपया भी पेंशन नहीं लेती." उन्होंने आगे कहा, "अल्ट्रा लेफ्ट और सांप्रदायिक ताकतें ऐसे आरोप लगा रही हैं."
केलॉग कॉलेज ने मांगी माफी
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद, केलॉग कॉलेज प्रशासन ने ममता बनर्जी से माफी मांगी और कहा कि यह एक अप्रत्याशित घटना थी. हालांकि, ममता बनर्जी ने इसे लेकर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी.