उत्तराखंड, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने की वजह से रुमसी गांव में भयानक तबाही मची. इस दौरान मलबा लोगों के घरों में घुस गया और लोगों के वाहन भी मलबे में दब गए. शुक्रवार की रात को बदल फट गया और पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. लोगों के घरों में और दुकानों में मलबा घुसने की वजह से काफी नुकसान हो गया.घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने फौरन राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया. मलबे में फंसे लोगों और दबे वाहनों को निकालने का कार्य जारी है. भारी बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Uttarakhand: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने और भूस्खलन से तबाही, केदारनाथ यात्रा रोकी गई
रुद्रप्रयाग के रुमसी गांव में बादल फटा
उत्तराखंड | रुद्रप्रयाग के रुमसी में बादल फटने से भारी तबाही, लोगों के घरों में घुसा मलबा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Uttarakhand #cloudburst #rudrapryag #viralvideo pic.twitter.com/3bZxT68Ckz
— Vistaar News (@VistaarNews) July 26, 2025
भूस्खलन से बिगड़े हालात
भारी बारिश के चलते इलाके में जगह-जगह भूस्खलन की स्थिति बन गई है.रुमसी, भोंसाल और चौंड जैसे गांवों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है. लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं.
तीर्थयात्रियों को रोका गया
गौरीकुंड के पास पहाड़ी खिसकने के कारण केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला पैदल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
स्थानीय लोगों और व्यापारियों की चिंता बढ़ी
बारिश और मार्ग बंद होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है. दुकानदारों ने चिंता जताई कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो उनके रोजगार पर संकट आ सकता है.
मौसम विभाग की चेतावनी पहले ही जारी
कुछ दिन पहले मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जैसे जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.इसी के चलते देहरादून जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई थी.













QuickLY